नई दिल्ली। पांच जुलाई को बजट से पहले सरकार आज यानी 4 जुलाई को आर्थिक सर्वे पेश करेगी। इस सर्वे से देश की अर्थव्यवस्था की सही तस्वीर सामने आएगी। आर्थिक सर्वे पेश होने से पहले निवेशकों में सकारात्मक माहौल बना हुआ है। इसी कारण भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को हरे निशान में खुले।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 62 अंकों की तेजी के साथ 39902 अंकों पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 12 अंकों की तेजी के साथ 11,928 अंकों पर खुला। सुबह 9.24 बजे सेंसेक्स 57 अंकों की तेजी के साथ 39,897 अंकों पर और निफ्टी 16 अंकों की तेजी के साथ 11,933 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं।
इन शेयरों में तेजी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में कॉरपोरेशन बैंक, मनपसंद बेवरेजेस, आरकॉम, शारदा कॉरपोरेशन, इलाहाबाद बैंक के शेयरों में तेजी का माहौल है। निफ्टी में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंड्सइंड बैंक, आईटीसी, जी एंटरटेनमेंट, ग्रॉसिम के शेयरों में तेजी का माहौल है।
इन शेयरों में मंदी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में कॉक्स एंड किंग्स, एचएफसीएल, एलटीआई, एलआईएसीएल, जागरण प्रकाशन के शेयरों में मंदी का माहौल है। निफ्टी में आयशर मोटर्स, गेल, टेक महिंद्रा, वीईडीएल, डॉ. रेड्डीज लैब के शेयरों में मंदी का माहौल है।