हरे निशान के साथ खुला बाजार, 46 अंक बढ़कर सेंसेक्स 39,854 पर

0
768

नई दिल्ली। देश का शेयर बाजार बुधवार को हरे निशान के साथ खुला। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 45.81 अंकों की बढ़त के साथ 39,854.15 पर जबकि निफ्टी 16 अंकों की बढ़त के साथ 11,927.30 पर खुला।

ये हैं टॉप गेनर्स
बीएसई में अडानीग्रीन 3.45 फीसदी, चंबल फर्टिलाइजर्स 9.45 फीसदी, मनपसंद बेवरेजेस 1.95 फीसदी, रिलायंस कम्युनिकेशंस 0.06 फीसदी, दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉर्पोरेशन 3.95 फीसदी। वहीं, एनएसई में भारत पेट्रोलियम 1.39 फीसदी, ग्रासिम इंडस्ट्री 1.33 फीसदी, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन 1.16 फीसदी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 1.11 फीसदी, एशियनपेन्ट 1.06 फीसदी के साथ टॉप गेनर्स रहे।

ये हैं टॉप लूजर्स
बीएसई में कॉक्स एंड किंग्स 1.60 फीसदी, टाटा कम्युनिकेशन लिमिटेड 14.15 फीसदी, अरबिंदो फार्मा लिमिटेड 17.70 फीसदी, सुजलोन एनर्जी लिमिटेड 0.09 फीसदी, ग्रेफाइट इंडिया लिमिटेड 6.20 फीसदी। वहीं, एनएसई में डॉ रेड्डी 1.33 फीसदी, वेदांता लिमिटेड1.09 फीसदी, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन 0.94 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्री 0.62 फीसदी, एचडीएफसी 0.58 फीसदी के साथ टॉप लूजर्स रहे।