नई दिल्ली। अधिकांश वैश्विक बाजारों में मंदी के कारण छाई बिकवाली से भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार 17 जून 2019 को एक बार फिर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 47 अंकों की गिरावट के साथ 39,404 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 22 अंकों की गिरावट के साथ 11,800 अंकों पर खुला। सुबह 9.32 बजे सेंसेक्स 191 अंकों की गिरावट के साथ 39,260 अंकों पर और निफ्टी 50 अंकों की गिरावट के साथ 11,773 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं।
इन शेयरों में तेजी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में डीएचएफएल, एजिस लॉजिस्टिक्स लिमिटेड, पीरामल इंटरप्राइजेज लिमिटेड, फ्यूचर रिटेल लिमिटेड, सीसीएल प्रोडक्ट्स लिमिटेड में तेजी का माहौल है। निफ्टी में भारती इंफ्राटेल, भारती एयरटेल, पावरग्रिड, एनटीपीसी, विप्रो में तेजी है।
इन शेयरों में मंदी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में जेट एयरवेज, पीसी ज्वैलर्स, रिलायंस इंफ्रा, रिलायंस कैपिटल, वक्रांगी में मंदी का माहौल है। निफ्टी में जेएसडब्ल्यू स्टील, वीईडीएल, ग्रॉसिम, इंड्सइंड बैंक, टाटा स्टील में मंदी का माहौल है।