नई दिल्ली। सोमवार को बाजार में शुरू हुई तेजी का सिलसिला मंगलवार को भी बरकरार है। कारोबारी सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को भी शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 46.03 अंकों की बढ़त के साथ 39,398.70 पर खुला। वहीं निफ्टी में भी तेजी दर्ज की गई है, जो 25.25 अंकों की बढ़त के साथ 11.834 पर खुला है।
इन शेयरों में रही तेजी
बीएसई पर एचडीएफसी के शेयर में सर्वाधिक 2.73 फीसदी, हिंदुस्तान लीवर में 1.35 फीसदी, बजाज फाइनैंस में 1.20 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 1.14 फीसदी और वेदांता लिमिटेड के शेयर में 1.05 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। एनएसई पर अडाणी पोर्ट्स के शेयर में सर्वाधिक 10.99 फीसदी, इंडिया बुल हाउजिंग फाइनैंस में 10.62 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 8.77 फीसदी, एसबीआई में 8.32 फीसदी और टाटा मोटर्स के शेयर में 7.15 फीसदी की तेजी देखी गई।
इन शेयरों में रही गिरावट
बीएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर में सर्वाधिक 3.18 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर में 2.36 फीसदी, यस बैंक में 1.11 फीसदी, टाटा स्टील में 0.78 फीसदी और इन्फोसिस के शेयर में 0.75 फीसदी की गिरावट देखी गई। एनएसई पर डॉ. रेड्डी के शेयर में सर्वाधिक 5.50 फीसदी, जी लिमिटेड में 3 फीसदी, बजाज ऑटो में 0.82 फीसदी, टेक महिंद्रा में 0.76 फीसदी और इन्फोसिस के शेयर में 0.36 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।