Vivo Y91 का 3GB रैम वेरियंट भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

0
1198

नई दिल्ली।चीन की स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने भारत में Vivo Y91 का 3GB रैम वेरियंट लॉन्च कर दिया है। अब तक भारत में इसका 2GB रैम वेरियंट ही उपलब्ध था, जिसे जनवरी में लॉन्च किया गया था। 3GB रैम को छोड़ दिया जाए, तो फोन के सारे फीचर्स 2GB मॉडल के जैसे ही हैं।

फोन में 6.22 इंच का डिस्प्ले और ड्यूल कैमरे जैसी खूबियां हैं। भारत में Vivo Y91 के 3GB रैम वेरियंट की कीमत 9,990 रुपये रखी गई है। नया फोन ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, वीवो ऑनलाइन स्टोर और दूसरे ऑफलाइन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Vivo Y91 के स्पेसिफिकेशन्स
वीवो Y91 में 6.22 इंच Halo फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 720×1520 पिक्सल है। ड्यूड्रॉप नॉच के साथ आने वाले इस फोन का स्क्रीन-टु- बॉडी रेशियो 88.6 प्रतिशत है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

फटॉग्रफी के लिए फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के पीछे 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के कैमरे हैं। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 4,030 mAh की बैटरी है।

वीवो Y91 में 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक टेक्नॉलजी सपॉर्ट के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G कनेक्टिविटी, Wi-Fi और ब्लूटूथ 5.0 जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।