नयापुरा व्यापार संघ यातायात सुगम बनाने के लिए प्रयास करे: महासंघ

0
688

कोटा। नयापुरा व्यापार संघ का होली मिलन समारोह शहर के नयापुरा स्थित एक होटल में आयोजित किया गया। जिसमें 143 यूनिट रक्तदान करवाने में सहयोग देने पर अभय जैन, पूर्व अध्यक्ष जवाहर बंसल एवं संस्था के हित में काम करने वाले व्यापारियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेसडर एवं कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि नयापुरा चौराहा शहर के प्रमुख चौराहों में से एक है और यह कोटा का मुख्य प्रवेश द्वार भी है। यहां पर आये दिन यातायात जाम होता रहता है। अतः इसे सुगम बनाने के लिए नयापुरा व्यापार संघ बाजारों में अतिक्रमण नहीं होने दे। साथ ही स्वच्छता एवं पार्किंग व्यवस्था का भी ध्यान रखे। संघ की ओर से रक्तदान शिविर में 100 से अधिक व्यापारियों द्वारा रक्तदान करने की सराहना करते हुए कहा कि इसे निरन्तर जारी रखा जाये।

नयापुरा व्यापार संघ के अध्यक्ष डाॅ. डीके शर्मा ने कहा कि हमारी संस्था प्रतिवर्ष स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का आयोजन करती है। हमारी संस्था ने चौराहे पर वाटर कूलर लगाये हुये हैं। साथ ही स्वच्छता के क्षेत्र में भी संघ द्वारा किए गये उल्लेखनीय कार्य के लिये नगर निगम द्वारा पूरे कोटा शहर में तीसरा स्थान दिया गया था। हमारा मुख्य उद्धेश्य क्षेत्र में यातायात को सुगम बनाना एवं बाजारों को अतिक्रमण मुक्त एवं पार्किंग की समुचित व्यवस्था करना है।

नयापुरा व्यापार संघ के अध्यक्ष डाॅ. डीके शर्मा ने कहा कि हमारी संस्था प्रतिवर्ष स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का आयोजन करती है। हमारी संस्था ने चौराहे पर वाटर कूलर लगाये हुये हैं। साथ ही स्वच्छता के क्षेत्र में भी संघ द्वारा किए गये उल्लेखनीय कार्य के लिये नगर निगम द्वारा पूरे कोटा शहर में तीसरा स्थान दिया गया था। हमारा मुख्य उद्धेश्य क्षेत्र में यातायात को सुगम बनाना एवं बाजारों को अतिक्रमण मुक्त एवं पार्किंग की समुचित व्यवस्था करना है।

नयापुरा व्यापार संघ के सचिव ज्ञानचन्द जैन ने कहा कि आने वाले समय में नयापुरा में दोनों पुलों को हरा-भरा एवं सुन्दर दिखने के लिए नगर निगम एवं नगर विकास न्यास, कोटा को प्रस्ताव भेज रखा है। उन्होंने कहा कि बृज टाकिज के पास की खाली जगह पर अगर पार्किंग विकसित कर दी जावे तो यहां का यातायात का दबाव कम हो सकता है। इस अवसर पर गत माह इस अवसर पर कोटा के प्रसिद्ध कलाकर शिखर एवं किशन द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां पेश की गई जिसका सभी ने लुत्फ उठाया।