गेट रिजल्ट में चमके एलन स्टूडेंट्स

0
1213

कोटा। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट-2019) के जारी परिणाम में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने श्रेष्ठता साबित करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। निदेशक नवीन माहेश्वरी ने बताया कि आईआईटी मद्रास की ओर से जारी गेट 2019 के परिणाम में ‘एलन गेट ऑनलाइन सीरीज’ के चार विद्यार्थियों ने टाॅप 100 में स्थान प्राप्त किया।

इसमें कम्प्यूटर साइंस में कर्तव्य कोठारी ने 45वां, मोहम्मद कोशिफ खान ने 60वां स्थान प्राप्त किया। इसी तरह इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग में गौरांग मिश्रा ने 60वां तथा मेटलर्जी एंड मटिरियल इंजीनियरिंग में मंतोष मंडल ने 75वां स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार टाॅप 500 में संस्थान के 14 विद्यार्थियों ने स्थान हासिल किया। जिनकी क्रमशः में 45, 60, 60, 75, 132, 211, 240, 276, 330, 330, 360, 478, 489 एवं 498वीं रैंक रही।

माहेश्वरी ने बताया कि परिणाम के आंकलन तक एलन गेट ऑनलाइन सीरीज के कुल 22 विद्यार्थियों ने टाॅप 1000 में स्थान प्राप्त किया है। गेट 2019 की परीक्षा 2, 3, 9 एवं 10 फरवरी को देशभर में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी। गेट एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। गेट स्कोर के माध्यम से आईआईटी एवं अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में होने वाली स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम जैसे एमई, एमटेक व पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलता है।