Whatsapp पर अगर आपने भी की ऐसी गलती तो हमेशा के लिए हो जाओगे बैन

0
1169

नई दिल्ली।अगर आप इस्टैंट मेसेजिंग ऐप Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अलर्ट रहने की जरूरत है। हाल के कुछ दिनों में वॉट्सऐप के क्लोन्ड ऐप यूज करने वाले यूजर्स की संख्या में वृद्धि हुई है। वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी करते हुए इन ऐप्स का इस्तेमाल बंद करने को कहा है। वॉट्सऐप ने कहा कि यूजर्स जल्द से जल्द असली वॉट्सऐप पर स्विच कर लें। ऐसा ना होने पर उनका अकाउंट हमेशा के लिए बैन कर दिया जाएगा।

पिछले दिनों वॉट्सऐप ने पाया कि उसके कई यूजर्स वॉट्सऐप से मिलते जुलते थर्ड पार्टी ऐप्स जैसे GB Whatsapp और Whatsapp Plus का इस्तेमाल कर रहे हैं। वॉट्सऐप ने यूजर्स को तुरंत इस ऐप का इस्तेमाल बंद करने के साथ ही नए ऐप पर स्विच करने का तरीका भी बताया है।

वॉट्सऐप ने अपने फ्रीक्वेंटली आस्क्ड क्वेश्चन्स (FAQ) सेक्शन ने इस बारे में बताया है और इस मेसेज को WABetaInfo ने नोटिस किया। वॉट्सऐप ने लिखा कि अगर यूजर के अकाउंट में ‘Temporarily banned’ लिखकर आ रहा है तो इसका मतलब है यूजर असली और अपडेटेड वॉट्सऐप यूज नहीं कर रहा।

इसी तरह हो सकता है कि यूजर अनसपॉर्टेड ऐप जैसे वॉट्सऐप प्लस या जीबी वॉट्सऐप यूज कर रहा हो, जो ओरिजनल ऐप से छेड़छाड़ कर बनाए गए वर्जन हैं। ये थर्ड पार्टी ऐप्स वॉट्सऐप के नियमों का उल्लंघन करते हैं और वॉट्सऐप ऐसी ऐप्स को सपॉर्ट नहीं करता।

वॉट्सऐप ने इन ऐप्स से स्विच करने का तरीका भी बताया है। वॉट्सऐप ने कहा है कि अगर आप ऐसा कोई थर्ड पार्टी ऐप यूज कर रहे हैं तो ऑफिशल ऐप पर स्विच करने से पहले चैट का बैकअप बनाना बेहतर होगा। इससे मेसेजेस ऑफिशल ऐप में पहले की तरह रिफ्लेक्ट होंगे।

सबसे पहले आप More Options > Settings > Help > App info में जाकर ऐप का नाम देखें। यह नाम Whatsapp Plus या GB Whatsapp होने पर निर्देश फॉलो करें। ऑफिशल वॉट्सऐप डाउनलोड करने से पहले चैट हिस्ट्री जरूर सेव कर लें।

GB Whatsapp
अगर आप जीबी वॉट्सऐप से ऑफिशल ऐप पर स्विच करने जा रहे हैं तो स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो करें। इस प्रोसेस में गड़बड़ होने पर आपका डेटा और चैट हिस्ट्री गायब हो सकती है। सबसे पहले अपना बैन पीरियड ओवर होने का इंतजार करें।

टाइमर दिखाएगा कि बैन कितने वक्त तक के लिए है। अब GB Whatsapp में More options > Chats > Back up chats पर क्लिक करें। इसके बाद फोन सेटिंग्स से स्टोरेज और फाइल्स में जाएं। यहां GB Whatsapp फोल्डर को ढूंढे और सेलेक्ट करें।

इस फोल्डर का नाम बदलकर ‘GB Whatsapp’ से ‘Whatsapp’ कर दीजिए। अब प्लेस्टोर पर जाकर ऑफिशल वॉट्सऐप डाउनलोड और इंस्टॉल कीजिए। अपना जीबी वॉट्सऐप वाला नंबर वेरिफाई करिए। Backup Found स्क्रीन पर Restore > Next पर क्लिक करिए। आपके अकाउंट में सारे चैट पहले की तरह दिखने लगेंगे और आप ऑफिशल वॉट्सऐप यूज कर सकेंगे।

Whatsapp Plus
अगर आपके फोन में वॉट्सऐप प्लस है और आपकी चैट हिस्ट्री पहले से सेव हो रही है तो यह अपने आप ऑफिशल वॉट्सऐप पर ट्रांसफर हो जाएगी। आप सीधे प्लेस्टोर में जाकर ऑफिशल वॉट्सऐप डाउनलोड करिए और फोन नंबर वेरिफाई कीजिए। इसके बाद आप ऑफिशल वॉट्सऐप यूज कर पाएंगे। बता दें, वॉट्सऐप मिलते-जुलते थर्ड पार्टी ऐप्स यूज करने वाले यूजर्स को बैन कर रहा है। ऐसे में WABetaInfo की ओर से भी यूजर्स को ऑफिशल वॉट्सऐप पर स्विच करने की सलाह दी गई है।