नई दिल्ली। पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने और फिर 60 घंटे पाक की हिरासत में रहने के बाद लौटे विंग कमांडर अभिनंदन का जज्बा अब भी पहले की तरह बरकरार है। पाक हिरासत में भी अदम्य साहस का परिचय देने और लड़ाकू विमान को गिराने के चलते देश के हीरो बने अभिनंदन ने फिर से कॉकपिट में लौटने की बात कही है।
विंग कमांडर ने एयर फोर्स के सीनियर अधिकारियों से कहा है कि वह यथाशीघ्र कॉकपिट में लौटना चाहते हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। वायुसेना के पायलट अभिनंदन का दो दिनों से यहां सेना के रिसर्च ऐंड रेफरल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि अभिनंदन ने वायुसेना के वरिष्ठ कमांडरों और इलाज कर रहे डॉक्टरों से कहा कि वह यथाशीघ्र फिर विमान उड़ाना शुरू करना चाहते हैं। बुधवार को वह पाकिस्तानी वायुसेना के साथ हवाई संघर्ष के दौरान एफ-16 लड़ाकू जेट को मार गिराने वाले वायुसेना के पहले पायलट बन गए थे।
इस भीषण संघर्ष के दौरान उनके मिग-21 को भी मार गिराया गया था और उन्हें पाकिस्तानी सेना ने गिरफ्तार कर लिया था। वह शुक्रवार की रात को लौटे थे और उनका नायक की भांति भव्य स्वागत किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टरों का एक समूह उनके स्वास्थ्य की स्थिति की निगरानी कर रहा है। एक सैन्य अधिकारी ने कहा, ‘यह कोशिश है कि वह शीघ्र ही कॉकपिट में लौटें।’