कटान के सौदों से ग्वारसीड वायदा में गिरावट

0
752

नयी दिल्ली। हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख की वजह से निवेशकों को अपने सौदों की कटान करते देखा गया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को ग्वारसीड की कीमत 11.50 रुपये की हानि के साथ 4,223 रुपये प्रति 10 क्विन्टल रह गई।

बाजार सूत्रों ने कहा हाजिर बाजार में ग्वारगम निर्माताओं द्वारा समर्थन वापस लेने के बीच उत्पादक क्षेत्रों से निरंतर आपूर्ति के कारण स्टॉक बढ़ने की वजह से वायदा कारोबार में ग्वारसीड कीमतों में हानि दर्ज हुई।

एनसीडीईएक्स में ग्वारसीड के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 11.50 रुपये अथवा 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,223 रुपये प्रति 10 क्विन्टल रह गई जिसमें 1,02,190 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इसी प्रकार ग्वारसीड के सर्वाधिक कारोबार वाले अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 14 रुपये अथवा 0.33 प्रतिशत की हानि के साथ 4,267 रुपये प्रति 10 क्विन्टल रह गई जिसमें 17,830 लॉट के लिए कारोबार हुआ।