जीएसटी की नई दरें देख घबराई मार्बल इंडस्ट्रीज

0
1442

जयपुर। जीएसटी से पूरी मार्बल इंडस्ट्री डरी हुई है। सारे कर मिलाकर मौजूदा टैक्स 5 फीसदी है जबकि जीएसटी के तहत अब इसे 28 फीसदी स्लैब में रखा गया है। इंडस्ट्री का कहना है कि इससे पूरी इंडस्ट्री तबाह हो जाएगी और लाखों लोग बेरोजगार हो जाएंगे।

जीएसटी दरों का एलान होते ही मार्बल इंडस्ट्री की चमक फीकी हो गई। इंडस्ट्री का कहना है कि टैक्स में सीधे 23 फीसदी का इजाफा कमर तोड़ देगा। राजस्थान मार्बल कारोबार का गढ़ है।टाइल्स के बढ़ते चलन से मार्बल उद्योग पहले चरमरा रहा है। 

राज्य के 24 जिलों में खनन होता है। मार्बल कारोबारियों का कहना है कि जीएसटी की ऊंची दरों के कारण यहां की 20,000 इकाइयों पर बंदी का खतरा मंडरा रहा है। कारोबारियों की मांग है कि मार्बल पर मौजूदा दर के आसपास ही जीएसटी दर रखी जाए।