धनिया वायदा में 4 % मंदी का सर्किट, मंडी में पल्लेदारों की हड़ताल जारी

0
981

कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में पल्लेदारों की मजदूरी बढ़ने की मांग को लेकर हड़ताल दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही। जिससे कारोबार बंद रहा। उधर एनसीडेक्स में धनिया वायदा में चार फीसदी मंदी का सर्किट लगा।

कारोबारियों के अनुसार जनवरी में धनिया वायदा 248 रुपये लुढ़क कर 5955 रुपये, अप्रैल वायदा 175 रुपये टूट कर 6622 रुपये और मई का वायदा 171 रुपये गिरकर 6674 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।

दो दिन की पल्लेदारों की हड़ताल से किसान भी परेशान हैं। मंडी समिति सचिव एमएल जाटव ने कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन और पल्लेदार एसोसिएशन के पदाधिकारयों के बीच समझौता वार्ता भी कराई, लेकिन कोई हल नहीं निकला। पल्लेदार 10 फीसदी मजदूरी बढ़ने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं।