नई दिल्ली। कारोबार सप्ताह के पहले दिन सोमवार को पहले 15 मिनट में शेयर बाजार में उथल-पुथल दिखी। बंबई स्टाक एक्सचेंज का बीएसई शुरुआत में गिरावट के साथ तेजी के साथ 35770 अंकों पर खुला। थोड़ी ही देर में इसमें 77 अंकों तक की गिरावट देखी गई और यह 35683 अंकों तक पहुंच गया। इसमें फिर तेजी दिखी और यह 9.25 मिनट पर 35798 अंकों पर पहुंच गया।
9.30 बजे यह 86 अंकों की तेजी के साथ 35828 अंकों पर कारोबार करता दिखा। बीएसई में सुबह के सत्र में IL&FS ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क्स लिमिटेड, WOCKHARDT LTD, TATAGLOBAL, LTTS और WOCKPHARMA के शेयरों में तेजी दिखाई दी। वहीं GESHIP, जेपी एसोसिएट्स, किर्लोस्कर आयल इंजन लिमिटेड, ब्लू स्टार लिमिडेट और वोल्टास के शेयरों में गिरावट दिखी।
उधर नेशनल स्टाक एक्सचेंज का 50 शेयरों का सूचकांक निफ्टी शुरुआत में हरे निशान में खुला, लेकिन थोड़ी ही देर में इसमें गिरावट देखी गई। हालांकि यह गिरावट ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी और 9.30 मिनट तक यह 12 अंकों की तेजी के साथ 10766 अंकों पर कारोबार करता दिखा। 50 शेयरों वाले निफ्टी में 23 शेयर हरे निशान में जबकि 27 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिखे।
रुपए में गिरावट
उधर, सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का असर भारतीय मुद्रा पर भी दिखा। सोमवार को भारतीय मुद्रा में 5 पैसे की गिरावट दिखाई दी और यह डालर के मुकाबले 70.08 पैसे पर कारोबार करता दिखा।