एक रुपये में खरीदिये तेल, दाल और शक्कर, ई-कॉमर्स कंपनियों पर ऑफर

0
1206

देश की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियां एक रुपये कीमत पर कई सामान उपभोक्ताओं को दे रही है। फ्लिपकार्ट से लेकर के अमेजन और शॉपक्लूस सभी पर इस तरह का ऑफर है। प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट एक नया ऑफर लेकर के आई है। कंपनी आपको मात्र 1 रुपये में दाल, तेल और चीनी दे रही है। फिलहाल यह ऑफर पूरे देश में लागू है।

लोगों को एक रुपये में बिना सल्फर वाली चीनी, अरहर दाल और एक लीटर सरसों का तेल मिल रहा है। हालांकि इस ऑफर को लेने के लिए कम से कम 500 रुपये की खरीदारी अलग से करनी होगी। कंपनी की वेबसाइट पर अन्य कई दैनिक उपयोग के सामान आधे से कम कीमत पर मिल रहे हैं। ऐसे में ग्राहकों के लिए मौका है कि वो सस्ते में घर में प्रयोग होने वाला काफी सामान खरीद सकते हैं।

 90 फीसदी छूट 
ऑनलाइन कंपनी शॉपक्लूस.कॉम पर कई वस्तुओं पर 90 फीसदी तक छूट मिल रही है। यहां पर आप जूते से लेकर कपड़े और अन्य अपयोगी सामान खरीद सकते हैं।

50 फीसदी छूट
अमेजन पैंट्री पर ग्राहकों को कई सामान 50 फीसदी छूट पर मिल रहे हैं। इनमें वाशिंग पाउडर, शैम्पू, स्कीन क्रीम, शेविंग क्रीम व रेजर, टूथ ब्रश व टूथ पेस्ट, बच्चों के डायपर, महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड आदि शामिल हैं।