नयी दिल्ली।निर्यात मांग में तेजी आने के कारण मौजूदा स्तर पर निवेशकों की ताजा लिवाली से वायदा कारोबार में सोमवार को ग्वारगम की कीमत 61 रुपये की तेजी के साथ 8,926 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई। हाजिर बाजार में सकारात्मक रुख को देखते हुए वायदा कारोबार में बिनौला तेल खली की कीमत 13.5 रुपये की तेजी के साथ 1,909 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई।
एनसीडीईएक्स में ग्वारगम के जनवरी 2019 के महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध का दाम 61 रुपये अथवा 0.69 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,926 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई जिसमें 68,230 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार ग्वारगम के फरवरी 2019 में डिलीवरी वाले अनुबंध का दाम 65 रुपये अथवा 0.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 9,035 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई जिसमें 5,510 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार सूत्रों ने कहा कि ‘आयल ड्रिलिंग’ करने वाले उद्योगों के लिए निर्यात मांग बढ़ने से कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा कारोबार में ग्वार गम की कीमतों में तेजी लौट आई।
बिनौला तेल खली : एनसीडीईएक्स में बिनौला तेल खली के जनवरी 2019 के महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध का दाम 13.5 रुपये अथवा 0.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,909 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई जिसमें 3,760 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार बिनौला तेल खली के सर्वाधिक सक्रिय फरवरी 2019 में डिलीवरी वाले अनुबंध का दाम 12 रुपये अथवा 0.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,929 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई।