निःशुल्क मानसिक रोग जाँच शिविर 17-18 दिसम्बर को

0
1010

कोटा। अग्रवाल न्यूरो साइकेट्री सेंटर पर 17 – 18 दिसम्बर को मानसिक बीमारियों की जाँच का निःशुल्क केम्प आयोजित किया जा रहा है | इस जाँच शिविर में शिकागो अमेरिका में विगत 25 वर्षों की अनुभवी मनोरोग विशेषज्ञ डॉ ज्योत्सना भारद्वाज सेवाएं प्रदान करेंगी| साथ ही वरिष्ठ मनोरोग विशेषज्ञ डॉ एम एल अग्रवाल एवं साइक्लोजिस्ट नीतू भी अपने सेवाएँ प्रदान करेंगे |

प्रेस समन्वयक सुधींद्र गौड़ ने बताया कि इस निःशुल्क जाँच शिविर का लाभ लेने हेतु रजिस्ट्रेशन 14 से 16 दिसम्बर तक जवाहर नगर स्थित हॉप सोसायटी पर जाकर या लैंडलाइन फोन- 0744 2333666 पर कराया जा सकता है |