धान बासमती में तेजी रहेगी या मंदी, जानिए कमोडिटी एक्सपर्ट से

0
1169

कोटा।  एशिया की सबसे बड़ी भामाशाह अनाज मंडी में इस बार बासमती धान की बम्फर आवक होने के बावजूद पिछले सीजन से भाव डेढ़ गुना ज्यादा हैं । क्योंकि मिलर्स के साथ-साथ एक्सपोर्टर्स की भी पकड़ मजबूत है। धान बासमती यानी 1121 की मांग अच्छी है। यह मानना है कमोडिटी एक्सपर्ट नीलेश पटेल का।

मंडी में बासमती धान की इस सीजन में एक से डेढ़ लाख बोरी की आवक हो रही है। जब से धान की आवक शुरू हुई है, करीब 125 हेक्टेयर में फैली मंडी छोटी पड़ने लगी है। चारों और धान के ढेर के कारण रास्ते जाम हो रहे हैं। एक्सपोर्टर पटेल का कहना है कि धान पैदा करने वाले किसानों को इस बार नुकसान नहीं है। उनको उपज का दाम ठीक मिल रहा है।

कोटा मंडी में हाड़ौती के  कोटा, बारां,बूंदी और झालावाड़ जिलों के अलावा श्योपुर एवं डबरा तक का धान यहां आता है। क्योंकि यहां खरीदार भी ज्यादा हैं। जितना माल आता है उसी दिन बिक जाता है। खरीदारों ने अगले छह माह तक के एडवांस सौदे कर रखे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे भी भाव तेज ही रहेंगे। धान की पूरी रिपोर्ट जानने के लिए देखिए वीडियो।