WhatsApp पर बदलेगा वीडियो देखने का अंदाज, नया फीचर जल्द

0
1601

नई दिल्ली। WhatsApp ने इस साल अपने यूजर्स को कई नई फीचर्स दिए हैं और अभी भी यह अपने यूजर्स के चैट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है। इसी कड़ी में वॉट्सऐप अब विडियोज के लिए एक नया फीचर जारी करने की सोच रहा है।

वॉट्सऐप आजकल अपने ऐप पर आए विडियोज को डायरेक्ट्ली नोटिफिकेशन्स से ही ऐक्सेस करने के फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर के आ जाने से यूजर्स को वॉट्सऐप पर आए विडियोज को देखने के लिए ऐप खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वे सीधे नोटिफिकेशन्स से ही विडियो प्ले कर सकेंगे।

पहले यूजर्स को विडियो नोटिफिकेशन्स देखने के लिए ऐप के अंदर जाना होता था और इससे यूजर का लास्ट सीन बदल जाता था। कई यूजर प्रिवेसी मेंटेंन रखने के लिए लास्ट सीन हाइड करके रखते हैं लेकिन कुछ के लिए ऐसा करना मुमकिन नहीं होता।

ऐसे यूजर्स के लिए यह फीचर डायरेक्टली विडियो ऐक्सेस करने के साथ ही उनकी प्रिवेसी को भी बरकरार रखने का काम करेगा। WABetaInfo के मुताबिक वॉट्सऐप का यह फीचर सबसे पहले iOS के वॉट्सऐप बीटा यूजर्स को दिया जाएगा।

बता दें कि अभी हाल ही में ऐपल ने अपने ऐप स्टोर से वॉट्सऐप स्टिकर्स के सभी ऐप्स को डिलीट करना शुरू कर दिया था, लेकिन वॉट्सऐप के द्वारा ऐपल पर यह फीचर सबसे पहले दिए जाने से इस बात के भी कयास लग रहे हैं कि जल्द ही वॉट्सऐप ऐपल ऐप स्टोर के लिए खासतौर से वॉट्सऐप स्टिकर्स लॉन्च कर सकता है।