आर्थिक वृद्धि के लिये अनुकूल कर प्रणाली की जरुरत: आदि गोदरेज

0
980

मुंबई । .उद्योगपति आदि गोदरेज ने बृहस्पतिवार को कहा कि बेहतर आर्थिक वृद्धि के लिये देश एक उपयुक्त कर प्रणाली होनी चाहिए। उन्होंने कर की दरें कम रखने के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि दर कम होने से संग्रह बढ़ेगा और आर्थिक वृद्धि तेज होगी।

गोदरेज ने कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत निम्न कर व्यवस्था का लाभ मिला हुआ है। गोदरेज ने भारतीय अर्थशास्त्री सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा, “मेरा मानना है कि भारत में कर की दरें कम रहने से कर संग्रह में वृद्धि होगी और आर्थिक वृद्धि में तेजी आयेगी। इसलिये हमें ऐसी कर प्रणाली की जरूरत है जो पूरी तरह से अनुकूल और सर्वश्रेष्ठ हो।”

उन्होंने कहा कि भारत में कॉर्पोरेट कर की दर काफी अधिक है। हालांकि, सरकार ने बजट में इन्हें कम किया लेकिन इसका लाभ सिर्फ छोटी कंपनियों को मिला है। गोदरेज ने कहा कि सरकार की ज्यादातर नीतियां मुक्त उद्यम और वृद्धि आधारित है। ये नीतियां कारोबारी सुगमता (व्यवसाय करने को आसान) में सुधार की कोशिश कर रही हैं।