Jio का दिवाली ऑफर, 100 फीसद कैशबैक के साथ ये नए प्‍लान

0
614

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने एक नया टैरिफ प्लान पेश किया है। इसकी कीमत 1,699 रुपये है। इसे 1 साल की लंबी अवधि के साथ पेश किया गया है।इसमें 547.5 जीबी 4जी डाटा समेत अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसी के साथ कंपनी ने एक दिवाली ऑफर भी पेश किया है।

इसके तहत यूजर्स को 100 रुपये से ज्यादा के प्लान पर 100 फीसद का कैशबैक दिया जा रहा है। यह कैशबैक रिलायंस डिजिटल वाउचर्स के तौर पर मिलेंगे।इन्हें 5,000 या इससे ज्यादा की खरीदारी करने पर रीडीम किया जा सकता है। इसके अलावा टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन और आइडिया पेमेंट वॉलेट्स के जरिए रिचार्ज करने पर कैशबैक ऑफर कर रही हैं।

जियो 1699 रुपये का प्रीपेड प्लान:
इस प्लान में यूजर्स को 365 दिनों यानी 1 साल के लिए 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। इस प्लान में कुल मिलाकर यूजर को 547.5 जीबी डाटा उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

इसके अलावा 100 एसएमएस प्रतिदिन भी दिए जाएंगे। आपको बता दें कि फिलहाल इस कीमत में आने वाला यह प्लान सबसे ज्यादा बेनिफिट उपलब्ध करा रहा है।

रिलायंस जियो दिवाली ऑफर: कंपनी ने दिवाली ऑफर भी पेश किया है जिसके तहत यूजर्स को 100 रुपये से ज्यादा के रिचार्ज पर 100 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। यह कैशबैक 149, 198, 299, 349, 398, 399, 448, 449, 498, 509, 799, 999, 1,699, 1,999, 4,999 और 9,999 के रिचार्ज पर मिलेगा।

वहीं, जो यूजर्स 1699 रुपये का प्लान एक्टिवेट करा रह हैं उन्हें जियो की तरफ से 500 रुपये के तीन वाउचर और 200 रुपये का एक वाउचर ऑफर किया जाएगा। ये सभी वाउचर्स 31 दिसंबर 2018 तक ही वैध हैं।

वोडाफोन कैशबैक ऑफर:
पेटीएम से रिचार्ज करने पर 10 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। इसके लिए रिचार्ज का न्यूनतम अमाउंट 199 रुपये होना अनिवार्य है।वहीं, वोडाफोन की वेबसाइट या ऐप से भी 5 फीसद का कैशबैक पा सकते हैं। यहां से रिचार्ज कराने की सीमा तय नहीं है। ऐसे में आप कितने का भी रिचार्ज करा सकते हैं।