नई दिल्ली । देश की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस के नतीजे बाजार की उम्मीद के मुताबिक ही रहे हैं। सितंबर तिमाही में कंपनी को सालाना आधार पर शुद्ध 4,110 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,726 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का राजस्व 20,609 करोड़ रुपये रहा है। इन्फोसिस ने 6-8 फीसद के राजस्व वृद्धि अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया है। इसके साथ ही उसने मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान ऑपरेटिंग मार्जिन के अनुमान को भी बरकरार रखा है।
डॉलर के लिहाज से कंपनी को सालाना आधार पर 292 करोड़ डॉलर का राजस्व मिला जो पिछले वर्ष के मुकाबले 7.1 फीसद अधिक है मंगलवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कंपनी का शेयर 0.39 फीसद की मामूली गिरावट के साथ 696.40 रुपये पर बंद हुआ।