झटका: 1 दिसंबर से बंद हो जाएगी एसबीआई की नेटबैंकिंग सुविधा

0
1999

नई दिल्ली। अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहक हैं और नेटबैंकिंग सुविधा का लाभ ले रहे हैं, तो फिर 30 नवंबर से यह सुविधा बंद हो जाएगी। हालांकि इसका असर केवल उन लोगों पर पड़ेगा जिन्होंने अपना मोबाइल नंबर बैंक के साथ रजिस्टर्ड नहीं कराया है।

1 दिसंबर से नहीं काम करेगी नेटबैंकिंग
बैंक ने अपने समस्त ग्राहकों को अपनी बैंकिंग वेबसाइट ऑनलाइन एसबीआई पर नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि 1 दिसंबर से पूरे देश में नेटबैंकिंग की सुविधा कई लोगों के लिए ब्लॉक हो जाएगी। ग्राहकों को सुविधा चालू रखने के लिए अपना मोबाइल नंबर बैंक की शाखा में जाकर के रजिस्टर कराना होगा। ऐसा नहीं करने पर नेटबैंकिंग की सुविधा को ब्लॉक कर दिया जाएगा।

इन लोगों को मिली राहत
हालांकि बैंक ने साफ किया है कि उन लोगों की नेटबैंकिंग सुविधा चलती रहेगी, जिनका मोबाइल नंबर बैंक के पास पहले से रजिस्टर्ड है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 6 जुलाई, 2017 को जारी सर्कुलर के अनुसार सभी बैंकिंग ग्राहकों को अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी रजिस्टर कराना जरूरी है। ऐसा नहीं होने की दिशा में बैंक आपके खाते को भी ब्लॉक कर सकता है।

यह है तरीका

  • आपका मोबाइल नंबर एसबीआई के साथ रजिस्टर्ड है या फिर नहीं है, इसका आसानी से पता लगा सकते हैं।
  • आपको बैंक की वेबसाइट www.onlinesbi.com पर लॉगिन करना होगा। 
  • इसके बाद अपने माई अकाउंट और प्रोफाइल टैब पर क्लिक करना होगा।
  • प्रोफाइल टैब पर पर्सनल डिटेल/मोबाइल पर क्लिक करेंगे। 
  • इसके बाद आपसे प्रोफाइल पासवर्ड मांगा जाएगा।
  • प्रोफाइल पासवर्ड हमेशा लॉगिन पासवर्ड से अलग होता है। 
  • जैसे ही आप प्रोफाइल पासवर्ड सबमिट करेंगे वैसे ही आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दिखाई देगी।
  • अगर मोबइल नंबर नहीं दिखे तो फिर इसको बैंक की शाखा में जाकर के रजिस्टर्ड कराना होगा।