जानिए एक ATM में कितनी राशि ?

0
748

नई दिल्ली । एक आरटीआई के जवाब में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने हाल ही में जानकारी दी है कि वो अब तक अपने 18,135 एटीएम को नए नोटों के मुताबिक नहीं बदल पाया है। आपने अक्सर देखा होगा कि आपके मोहल्ले में लगा एटीएम जल्द ही खाली हो जाता है और आप उससे पैसा नहीं निकाल पाते हैं। लेकिन आपने ये कभी सोचने की कोशिश की है कि आखिर ये एटीएम इतनी जल्दी खाली कैसे हो जाते हैं?, आखिर एक एटीएम में कितना पैसा होता है?

जब एटीएम में पैसे नहीं होते हैं तो उसकी स्क्रीन पर “नॉट इन सर्विस” लिखा हुआ दिखाई देता है। ऐसे में आपके लिए जानना बेहद जरूरी है कि आखिर ये एटीएम इतनी जल्दी खाली कैसे हो जाती हैं? आप यह बात जरूर जानना चाहेंगे कि एक एटीएम मशीन में एक बार में आखिर कितना पैसा भरा जा सकता है? lendennews-ee4f51.ingress-erytho.ewp.live की टीम अपनी इस खबर के माध्यम से आपको यही बात बताने की कोशिश कर रही है, जानिए।

एक सामान्य एटीएम में चार कैसेट होते हैं।
-हर कैसेट के भीतर नोट के 22 पॉकेट होते हैं।
-एक पॉकेट में 100 नोट होते हैं।
-यानी इस हिसाब से एक एटीएम में अधिकतम (4x22x100=8800) नोट ही हो सकते हैं।
-एक एटीएम में हो सकता है कितना पैसा?

वर्तमान समय में एक एटीएम में 2,000 रुपये के नोट, 500 रुपये के नोट और 100 रुपए के नोट उपलब्ध होते हैं। इस हिसाब से अगर माना जाए कि एटीएम में 4,000 नोट 100 रुपये के, 2000 नोट 500 रुपये के और 2800 नोट 2000 रुपये के हैं तो एक एटीएम में करीब….
4000X100 (4,00,000) +2000X500 (10,00,000)+2800X2000 (56,00,000)= 70,00,000 रुपये हो सकते हैं। यह अधिकतम आंकड़ा है। अमूमन एक एटीएम में 45 से 50 लाख रुपये तक रखा जाता है।

हालांकि अब भी देश के अधिकांश एटीएम 2000 और 500 के नोटों के मुफीद नहीं है लिहाजा उसमें अभी भी 100 के नोट ही निकल रहे हैं। इस हिसाब से यह गणना अलग हो सकती है।