कमजोर वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 100 अंक टूटा

0
681

नई दिल्ली। एशियाई बाजारों से मिले संकेतों और RBI पॉलिसी के आउटकम से पहले मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई । निफ्टी 9 अंक की गिरावट के साथ 11,311 के स्तर पर खुला। हालांकि सेंसेक्स 41 अंक की बढ़त के साथ 37,535 के स्तर पर ओपन हुआ।

शुरुआती एक मिनट के कारोबार में बाजार में गिरावट बढ़ी, जिससे सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा टूट गया, जबकि निफ्टी 11,300 के नीचे फिसल गया। हैवीवेट HDFC, HDFC बैंक, ICICI बैंक, इंफोसिस औऱ आईटीसी में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना है। लेकिन एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, सन फार्मा में खरीददारी दिख रही है। सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो, फार्मा औऱ रियल्टी में तेजी है।

सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड हाई
– लगातार सातवें दिन सेंसेक्स ने नई ऊंचाइयों को छुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 37534.95 के रिकॉर्ड नए हाई पर पहुंचा।
– 30 जुलाई को सेंसेक्स ने 37,533.50 के रिकॉर्ड नए स्तर को छुआ था।
– 27 जुलाई को सेंसेक्स 37368.62 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था।
– 26 जुलाई को सेंसेक्स ने पहली बार 37000 के स्तर को पार करते हुए 37,061.62 का हाई बनाया था।
– 25 जुलाई- सेंसेक्स ने 36947.18 का हाई बनाया।
– 24 जुलाई- सेंसेक्स रिकॉर्ड 36902.06 स्तर तक गया।
– 23 जुलाई- सेंसेक्स ने 36749.69 का रिकॉर्ड स्तर बनाया।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी
लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.32 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स 0.31 फीसदी मजबूत हुआ है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.15 फीसदी तेजी दर्ज की गई है।

अमेरिकी बाजार गिरकर बंद
सोमवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली। डाओ जोंस 144 अंक की गिरावट के साथ 25,307 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 107 अंक की कमजोरी के साथ 7,630 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 16 अंक लुढ़ककरक 2,802.6 के स्तर पर बंद हुआ।

रुपया 3 पैसे गिरकर खुला
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन रुपए की कमजोर शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की कमजोरी के साथ 68.70 के स्तर पर खुला। वहीं सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे टूटकर 68.67 के स्तर पर बंद हुआ था। डॉलर के मुकाबले रुपए की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे कमजोर होकर 68.70 के स्तर पर खुला।