फेड रेट में बढ़ोतरी से सेंसेक्स 150 अंक मजबूत, निफ्टी 10200

0
618

 नई दिल्ली। यूएस फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों की बीच घरेलू शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें बढ़ाने के साथ साल 2018 में दो बार और दरें बढ़ाने का अनुमान जताया है।

हैवीवेट ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और एचयूएल में बढ़त से सेंसेक्स 100 अंकों से बढ़ा है, जबकि निफ्टी ने 10200 ने स्तर को छुआ। एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में आईटी, पीएसयू बैंक और रियल्टी में कमजोरी दिख रही है।

वहीं एफएमसीजी, मेटल, बैंक और फार्मा इंडेक्स में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 145 अंक बढ़कर 33,281 औऱ निफ्टी 43 अंक चढ़कर 10,198 के स्तर पर है।

इससे पहले ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों और फेड रेट में बढ़ोतरी के बावजूद गुरूवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 71 अंक बढ़कर 33,207 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत 12 अंक की बढ़त के साथ 10,167 के स्तर पर हुआ।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव
शुरुआती तेजी के बाद मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.26 फीसदी टूट गया है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.13 फीसदी की गिरावट आई है।

मिडकैप शेयरों में आईआईएफएल, आरकॉम, आऱएऩएएम, फ्यूचर रिटेल, इमामी लिमिटेड, बजाज होल्डिंग्स, पीईएल, एयू बैंक, हडको, सेल, 0.62-3.22 फीसदी तक बढ़े हैं। लेकिन वक्रांगी, एमआरपीएल, सन टीवी, ओएफएसएस, एबीएफआरएल, जिंदल स्टील, टाटा ग्लोबल, यूबीएल 4.99-1.28 फीसदी तक गिरे।

PSU बैंक शेयरों में गिरावट, फार्मा-मेटल बढ़े
सेक्टोरल इंडेक्स में एनएसई पर निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में कमजोरी दिख रही है। सरकारी बैंकों के शेयरों में गिरावट से इंडेक्स 0.54 फीसदी टूट गया है। हालांकि ऑटो, फार्मा, मेटल, रियल्टी और आईटी इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 1.01 फीसदी दर्ज की गई है। वहीं निफ्टी मेटल 0.65 फीसदी और निफ्टी एफएमसीजी 0.42 फीसदी बढ़ा है।

अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद
फेडरल रिजर्व के दरें बढ़ाने के बाद अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली। बुधवार के कारोबार में डाओ जोंस 45 अंक गिरकर 24,682 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 19 अंक की कमजोरी के साथ 7,345 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 5 अंक लुढ़ककर 2,712 के स्तर पर बंद हुआ।