बैंकों के शेयर्स से सेंसेक्स 430 अंक गिरा, निफ्टी 10250 के नीचे बंद

0
777

नई दिल्ली। मंगलवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स में 429.58 अंक की गिरावट आई और यह 1.27 प्रतिशत गिरकर 33,317.20 पर बंद हुआ। दूसरी ओर NIFTY के सूचकांक में भी आज के कारोबार में गिरावट आई और यह 109.60 अंक या 1.06 प्रतिशत गिरकर 10,249.25 पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी ऊपर से 200 अंक फिसल गया। हैवीवेट शेयरों टीसीएस, एसबीआई, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक में कमजोरी से बाजार पर दबाव बढ़ा है।

इससे पहले, ट्रेड वार की चिंता घटने और ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। सेंसेक्स 301 अंक की तेजी के साथ 34,047 अंक और निफ्टी 62 अंक की उछाल के साथ 10,420 अंक पर खुला था।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी रही कमजोरी
– लार्जकैप शेयरों के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई। मिडकैप शेयरों में अडानी एंटरप्राइजेज, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, आरकॉम, कैनरा बैंक, अडानी पावर, यूनियन बैंक, जीएमआर इंफ्रा, नैटको फार्मा और वाकहार्ट फार्मा 8354-3.87 फीसदी तक गिरे।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़े, निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.91 फीसदी मजबूत
कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1.91 फीसदी दर्ज की गई है। ट्रेड वार के डर से सोमवार को मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी।

इसके अलावा बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 24,998.30 प्वाइंट्स पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी ऑटो में 0.45%, निफ्टी एफएमसीजी में 0.41%, निफ्टी आईटी में 0.23%, निफ्टी मीडिया में 1.09%, निफ्टी फार्मा में 0.28%, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.55% और निफ्टी रियल्टी में 1.14% की बढ़त नजर आ रही है।

दिखा ट्रेड वार का डर
सोमवार के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार पर ट्रेड वार का डर दिखा था। ट्रेड वार शुरू होने के डर से बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 300 अंक गिरकर 33,747 अंक पर क्लोज हुआ था। वहीं निफ्टी 99 अंक टूटकर 10,359 अंक पर बंद हुआ था।

03:29 PM
सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 750 अंक गिरा, निफ्टी 10250 के नीचे फिसला
बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक और रियल्टी शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 741 प्वाइंट्स टूट गया। वहीं निफ्टी ऊपर से 200 अंक फिसल गया।

11:05 AM
ट्रेड वार की चिंता घटने से चमके मेटल स्टॉक्स
 ट्रेड वार की चिंता घटने से मंगलवार को मेटल स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है। टाटा स्टील (1.67%), नेशनल एल्युमीनियम (1.10%), एनएमडीसी (0.94%), वेदांता (0.85%), जिंदल स्टील (0.53%), सेल (0.32%), हिंदुस्तान जिंक (0.08%) का उछाल देखने को मिला।

11:02 AM
गीतांजलि जेम्स में लगातार 14वेंं दिन गिरावट, 5% का लगा लोअर सर्किट
– गीतांजलि जेम्स के स्टॉक में लगातार 14 दिनों से गिरावट जारी है। नीरव मोदी और मेहुल चौकसी द्वारा पीएनबी को 12,636 करोड़ रुपए का चूना लगाए जाने के बाद से स्टॉक में गिरावट हो रही है। मंगलवार को स्टॉक में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा। बीएसई पर स्टॉक 5 फीसदी गिरकर 18.35 रुपए पर आ गया, जो यह 52 हफ्ते का लो लेवल है।

09:22 AM
सेंसेक्स 34047 और निफ्टी 10420 अंकों पर खुले
ट्रेड वार की चिंता घटने और ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 301 अंक की तेजी के साथ 34,047 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 62 अंक की उछाल के साथ 10,420 अंक पर ओपन हुआ।

09:08 AM
रुपए की मजबूत शुरुआत
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की बढ़त के साथ 64.95 के स्तर पर खुला। वहीं सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया सपाट 65.10 के स्तर पर बंद हुआ था।

08:54 AM
अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद
ट्रेड वार की चिंता घटने से सोमवार को अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली। डाओ जोंस 337 अंक की बढ़त के साथ 24875 अंक पर बंद हुआ। नैस्डैक 73 अंक बढ़कर 7331 अंक पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.10 फीसदी की उछाल के साथ 2721 अंक पर बंद हुआ।