बिकवाली से सेंसेक्स 236 अंक गिरा, निवेशकों के डूबे 1 लाख करोड़

0
744

नई दिल्ली। पीएनबी में हुए 11,400 करोड़ रुपए के फ्रॉड का असर सोमवार को भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिला। बैंकिंग शेयरों में बिकवाली के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स में कमजोरी से घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 236 अंक गिरकर 33,775 अंक पर और निफ्टी 74 अंक टूटकर 10,378 अंक पर बंद हुआ।

इससे पहले, सेंसेक्स 43 अंक बढ़कर 34,054 अंक औऱ निफ्टी 37 अंक की उछाल के साथ 10,489 अंकों पर खुला। शुरुआती तेजी के बाद सरकारी बैंकों में गिरावट बढ़ने से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने बढ़त गंवा दी और लाल निशान में पहुंच गए। धीरे-धीरे बाजार में गिरावट हावी हो गई जिससे सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 568.59 प्वाइंट टूट गया।

वहीं निफ्टी ऊपर से 186.6 प्वाइंट गिरा। हालांकि कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में निचले स्तर से हल्की रिकवरी आई। निचले स्तरों से निफ्टी में 75 अंकों की रिकवरी देखने को मिली है जबकि सेंसेक्स 220 अंक रिकवर हुआ है।

निवेशकों के डूबे 1 लाख करोड़ रु
– बाजार में कमजोरी से सिर्फ एक दिन के कारोबार में निवेशकों के 1.12 लाख करोड़ रुपए डूब गए। शुक्रवार को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,46,85,601.19 करोड़ रुपए था जो आज 1,12,808.19 करोड़ रुपए घटकर 1,45,72,793 करोड़ रुपए हो गया।

मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स लुढ़के
– मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव नजर आया है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.05 फीसदी गिरकर 16,429 अंक पर बंद हुआ। मिडकैप शेयरों में यूनियन बैंक, इंडियन बैंक, वक्रांगी, एलटीआई, बैंक ऑफ इंडिया, हडको, मुथुट फाइनेंस, सन टीवी, पेट्रोनेट, अजंता फार्मा 7.19-3.57 फीसदी तक गिरे।
– वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.99 फीसदी गिरकर 17,857 अंक पर बंद हुआ। स्मॉलकैप शेयरों में भूषण स्टील, मोनेत इस्पात, रेन इंडस्ट्रीज, आईसीआईएल, फोर्टिस, आईटीआई में 5.23-19.82 फीसदी की तेजी रही।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरे, पीएसई बैंक इंडेक्स 2.46% फिसला
– सोमवार के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट रही। सबसे ज्यादा कमजोरी निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.46 फीसदी दर्ज की गई। इसके अलावा निफ्टी बैंक में 0.42%, ऑटो इंडेक्स में 1.42%, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.71%, निफ्टी आईटी में 0.86%, निफ्टी मीडिया में 1%, निफ्टी मेटल में 1.71%, निफ्टी फार्मा में 1.67% और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 1.42 फीसदी तक कमजोर हुआ।

अपडेटस्
04:11 PM
निवेशकों के डूबे 1 लाख करोड़ रु.
– बाजार में कमजोरी से सिर्फ एक दिन के कारोबार में निवेशकों के 1.12 लाख करोड़ रुपए डूब गए। शुक्रवार को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,46,85,601.19 करोड़ रुपए था जो आज 1,12,808.19 करोड़ रुपए घटकर 1,45,72,793 करोड़ रुपए हो गया।

03:56 PM
सेंसेक्स 236 अंक गिरा, निफ्टी 10400 के नीचे बंद
– पीएनबी में हुए 11,400 करोड़ रुपए के फ्रॉड का असर सोमवार को भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिला। बैंकिंग शेयरों में बिकवाली के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स में कमजोरी से घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 236 अंक गिरकर 33,775 अंक पर और निफ्टी 74 अंक टूटकर 10,378 अंक पर बंद हुआ।

02:02 PM
रेलिगेयर एंटरप्राइजेज को 1200 करोड़ रेज करने की अनुमति मिली
– डाइवर्सिफाइड फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप रेलिगेयर एंटरप्राइजेज ने स्टॉक एक्सचेंज को कहा कि उसे 1200 करोड़ रुपए जुटाने के लिए बोर्ड ने अनुमति दे दी है।