कोटा। Janamkalyan Mahotsav: श्री ओसवाल समाज संस्था कोटा की ओर से श्री महावीर प्रभु का जन्मकल्याणक महोत्सव 10 अप्रैल को प्रातः 10:30 बजे श्री ओसवाल भवन श्रीनाथपुरम पर आयोजित किया जाएगा। अध्यक्ष राकेश श्रीश्रीमाल गुणायचा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री तथा कोटा उत्तर के विधायक शांति कुमार धारीवाल करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रवीण जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक होंगे।
महामंत्री पंकज भंडारी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक संजय चोरड़िया ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान समाज के विभिन्न मंडलों एवं बच्चों द्वारा भगवान महावीर के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।
प्रचार एवं संगठन मंत्री महावीर चंडालिया ने बताया कि इस दौरान एकेडमिक परीक्षाओं में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, आईएएस, आईइएस, एमबीए, सीए, सीएस, आईआईटी, आरएएस, आरजेएस, आरटीएस, आईसीडबल्यूए, बीई, एमबीबीएस नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित होने वाले छात्र-छात्राओं समेत विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र कांकरिया तथा कोषाध्यक्ष मनोज चतर ने बताया कि समारोह में वरिष्ठ नागरिकों का भी सम्मान किया होगा। साथ ही देहदानी परिवारों के परिजनों का भी अभिनंदन किया जाएगा। रक्तदान शिविर संयोजक प्रवीण चतर ने बताया कि इस दौरान रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सहयोग निधि कोष के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक सम्बल प्रदान करने वाले एवं संस्था के भवन निर्माण में सहायता करने वाले भामाशाहों को भी सम्मानित किया जाएगा। समारोह के अन्त मे समस्त ओसवाल समाज के परिवार जन द्वारा साधर्मी वात्सल्य का लाभ लिया जाएगा।
समारोह की तैयारी में शान्तिमल मेहता, नरेन्द्र लोढ़ा, सुरेन्द्र सिंघवी, लोकेश मालू, भूपेंद्र बराडिया, हनुमानमल दुग्गड़, रोहित चंडालिया, विनोद तातेड़, सुनील सेठ, अनिल दक, रवि सांखला, हर्ष चौरडिया, दीपक कोठारी, प्रवीण चतर समेत विभिन्न कार्यकर्ता लगे हुए हैं।