लाल निशान पर बाजार, सेंसेक्स 800 से ज्यादा अंक टूटा; निफ्टी 23200 के नीचे

0
12

नई दिल्ली। Stock Market Update: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 800 से ज्यादा अंक गिरकर वापस लाल निशान में चला गया। निफ्टी भी वापसी करने के बाद 200 से ज्यादा अंक टूट गया।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के पड़ोसी देशों पर हायर ट्रेड टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद बाजार में भारी अस्थिरता आई। ट्रंप ने पदभार संभालने के कुछ ही घंटों के भीतर पड़ोसी देशों पर व्यापार शुल्क लगाने की योजना का ऐलान किया है। उन्होंने सोमवार को पदभार संभालने के तुरंत बाद कहा कि उनका प्रशासन 1 फरवरी से जल्द ही मैक्सिको और कनाडा पर 25% टैरिफ लगाने पर विचार कर रहा है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मंगलवार (21 जनवरी) को लगभग 200 अंक चढ़कर 77,261 पर खुला। थोड़ी देर बाद में यह लाल निशान में फिसल गया था। दोपहर 12 बजे सेंसेक्स 854.86 अंक या 1.11% गिरकर 76,218.58 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी मजबूती के साथ खुला था। हालांकि, बाद में यह भी लाल निशान में फिसल गया। दोपहर 12:30 बजे निफ्टी 226.60 अंक या 0.97% की बड़ी गिरावट लेकर 23,118 पर ट्रेड कर रहा था।

वैश्विक बाज़ारों का हाल
एशिया-पैसिफिक मार्केट्स ने आज मजबूती के साथ शुरुआत की। निवेशकों ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उद्घाटन भाषण का आकलन किया। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.52% ऊपर रहा, जबकि साउथ कोरिया का कोस्पी 0.97% की बढ़त के साथ खुला। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 1.2% चढ़ा।

हांगकांग के हैंगसेंग फ्यूचर्स ने 20,278 पर ट्रेड किया, जो पिछले क्लोज 19,925.81 के मुकाबले मजबूत शुरुआत का संकेत देता है। Martin Luther King Jr की पब्लिक हॉलीडे के चलते सोमवार को US Markets बंद रहे। हालांकि, मंगलवार सुबह S&P 500 Futures में 0.5% की बढ़त दर्ज की गई। इसी तरह, Nasdaq 100 Futures में 0.6% और Dow Jones Industrial Average Futures में 0.5% की तेजी देखने को मिली।