JEE Main में स्क्रीन पर दिखेंगे 5 रंगों के बटन, जानिए इनका मतलब

0
5

नई दिल्ली। Five color buttons meaning: क्या आपने जेईई मेन्स 2025 का फॉर्म भरा है? आईआईटी जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं? तो इस खबर पर आपको एक नजर जरूर डाल लेनी चाहिए। क्योंकि यहां ऐसे 5 तरह के कलर बॉक्सेस के बारे में बताया गया है, जो आपको परीक्षा के दौरान उस कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखेंगे जिसपर आप एग्जाम दे रहे होंगे।

हर एक रंग का अपना अलग मतलब है, जिनका आपको खास ध्यान रखना है। क्योंकि एक भी गलतफहमी या लापरवाही रैंक का बड़ा नुकसान करवा सकती है। आगे की स्लाइड्स में समझिए हर एक रंग का मतलब।

सफेद बॉक्स का मतलब
हर एक सवाल के साथ किसी एक रंग का बॉक्स दिखेगा। ये हर स्टूडेंट के लिए अलग-अलग होगा, क्योंकि वह आपके एक्शन के आधार पर ऑटोमेटिक अपडेट होगा। तो अगर आपको किसी सवाल के साथ सफेद रंग का स्क्वॉयर बॉक्स दिखे, तो इसका मतलब है कि आपने उस सवाल को अब तक नहीं देखा है/ विजिट नहीं किया है।

ऑरेंज और ग्रीन बॉक्स
अगर आपको किसी सवाल के साथ नारंगी रंग का एसिमेट्रिकल बॉक्स दिखे, तो इसका मतलब है कि आपने सवाल देखा तो है, लेकिन उसका आंसर नहीं दिया है। हरे रंग का बॉक्स दिखता है, तो इसका मतलब है कि आप उस सवाल का उत्तर दे चुके हैं।

ब्लू सर्कल का मतलब
जिस सवाल के साथ आपको गहरे नीले रंग का वृत्त यानी सर्कल दिखेगा, उसका मतलब ये होगा कि आपने उस सवाल का उत्तर नहीं दिया है, लेकिन उस क्वेश्चन को रिव्यू के लिए मार्क किया है। ताकि आप बाद में उस सवाल को फिर से चेक कर सकें और चाहें तो आंसर कर सकें। (फोटो- NBT Online)

ब्लू सर्कल में ग्रीन डॉट का मतलब
ऐसे सवाल जिनके साथ ऐसा बॉक्स दिखे, जिसमें गहरे नीले रंग के बड़े सर्कल के अंदर हरे रंग का एक छोटा डॉट जैसा हो, तो ये बताता है कि आपने उस क्वेश्चन का आंसर तो दे दिया है। लेकिन उसे बाद में रिव्यू करना चाहते हैं। लेकिन ध्यान रखें- ऐसे सवाल इवैल्युएट किए जाएंगे, चाहे आपने रिव्यू किया हो या नहीं। अगर दिया गया उत्तर सही हुआ तो फुल मार्क्स मिलेंगे। गलत होने पर निगेटिव मार्किंग होगी।

कहां दिखेगा जेईई एग्जाम कलर पैलेट
हर सवाल के साथ उससे संबंधित कलर पैलेट बॉक्स स्क्रीन की दाईं ओर दिखाई देगा। जबकि जेईई मेन्स एग्जाम टाइम काउंट करने वाला टाइमर स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं ओर होगा। ये घटते क्रम में होगा। जैसे ही टाइमर जीरो पर पहुंचेगा, परीक्षा अपने आप खत्म हो जाएगी। यानी उसके बाद आप कोई भी एक्शन परफॉर्म नहीं कर पाएंगे।