टिपटा गढ़ चौराहे को नयापुरा चौराहा की तर्ज पर विकसित किया जाए: व्यापार महासंघ

0
161

कोटा नमकीन व्यापार समिति हेरीटेज वॉक का कैथूनीपोल लालबुर्ज पर स्वागत करेगी

कोटा। कोटा नमकीन व्यापार समिति का दीपावली मिलन समारोह सोमवार को एक होटल पर कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर कोटा नमकीन व्यापार समिति के संस्थापक अध्यक्ष रामनाथ अग्रवाल, अध्यक्ष जगदीश गांधी एवं सचिव प्रमोद पुरूसवानी ने बताया कि कोटा के नमकीन व्यवसाई पूरी हाड़ौती में अपना व्यवसाय करते हैं और शहर के सामाजिक सरोकारों में सदैव सहयोग करते हैं।

कोरोना काल में भी हमारी संस्था द्वारा कोटा व्यापार महासंघ के सानिध्य में पूर्ण सहयोग दिया गया था। बाजारों को स्वच्छ अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए भी हम सभी नियमों की पालना करते हैं।

उन्होंने कहा कि शहर में सर्वाधिक नमकीन का व्यवसाय शहर के पुराने क्षेत्रों में ही होता है और हम गुणवत्तापूर्ण सामग्री को ही काम में लेते हैं जिससे यहां के नमकीन कोटा वालो को एवं बाहर से आने वाले व्यक्तियों को भी पसंद आती है। अगर कोटा में पर्यटन का व्यवसाय बढ़ता है तो उसका फायदा यहां के व्यवसाइयों को भी मिलेगा।

उन्होंने कहा कि कोटा में श्री मथुराधीश मंदिर पर कॉरिडोर बनने वाला है और यह क्षेत्र पूरा हेरिटेज लुक में नजर आता है। यह पुरातत्व संपदाओं से भरपूर है। इस क्षेत्र में चंबल रिवर फ्रंट का प्रवेश द्वार है। साथ ही कोटा का दूसरा प्रवेश द्वार भी है। उन्होंने सुझाव दिया कि अतः गढ़ पैलेस टिपटा चौराहे को भी नयापुरा चौराहे की तर्ज पर विकसित किया जाना चाहिए।

मुख्य अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने सभी व्यापारियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए आह्वान किया कि व्यापारी अपने बाजारों को स्वच्छ अतिक्रमण मुक्त रखें। साथ ही पार्किंग व्यवस्था को भी व्यवस्थित बनाए रखें। कोटा व्यापार महासंघ श्री मथुराधीश कॉरिडोर के विकास के साथ-साथ गढ़ पैलेस टिपटा चौराहे को भी नयापुरा चौराहे की तर्ज पर विकसित करने का पूरा प्रयास करेगा।

कोटा व्यापार महासंघ कोटा की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने के लिए पर्यटन की दिशा को गति देने का कार्य कर रहा है, जिसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि 23 से 25 दिसंबर को आयोजित कोटा महोत्सव को भव्यता एवं सफल बनाने के लिए सभी व्यापारी अपनी अपनी भागीदारी निभाएं।

साथ ही 24 दिसंबर को निकाली जाने वाली हेरिटेज वॉक में सभी व्यापारी साफा पहनकर शामिल होयें। अपने प्रतिष्ठानों पर भी स्वयं एवं समस्त स्टाफ के साथ साफा पहनकर व्यवसाय करें और जिन रास्तों से भी हेरिटेज वॉक निकलेगी उन रास्तों का पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत करें।.