NEET Cut-Off: आयुष मंत्रालय ने नीट एडमिशन कटऑफ 15 फीसदी घटाई

0
10

नई दिल्ली। NEET Counselling 2024: भारतीय आयुष मंत्रालय ने मौजूदा सेशन में यूजी और पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए सभी कैटिगरी में 15 पर्सेंटाइल कम करने का फैसला किया है। नीट यूजी 2024 और ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट में शामिल हुए छात्र अब कम पर्सेंटाइल पर भी आयुष कोर्सेस में एडमिशन पा सकते हैं।

आयुष मंत्रालय के इसी फैसले के साथ भारत में आयुर्वेदिक, यूनानी, होम्योपैथिक कोर्सेज में एडमिशन के लिए कटऑफ कम कर दी गई है। दरअसल, इन कोर्सेज में कुछ सीटें खाली रहने के चलते यह फैसला लिया गया है। इसके साथ ही एडमिशन की लास्ट डेट भी बढ़ाकर 20 दिसंबर 2024 कर दी गई है।

NEET 2025 आयुष कटऑफ पर लागू नहीं
गौरतलब है कि ये फैसला फिलहाल सिर्फ मौजूदा सत्र में दाखिले के लिए लिया गया है। अगले साल यानी नीट 2025 पर लागू नहीं होगा। हालांकि इस फैसले आने वाले आयुष कोर्स में एडमिशन की कटऑफ के लिए उम्मीद लगाई जा सकती है। लेकिन सिर्फ तब, अगर सीटें खाली रह जाएं। आने वाले सत्र में आयुष नीट कटऑफ क्या होगी, इस पर फिलहाल कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। इसलिए अपनी तैयारी पुख्ता रखें।

केंद्रीय आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा कि हर घर आयुर्वेद पहुंचाने का अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। ‘देश का प्रकृति परीक्षण अभियान’ को राष्ट्रीय आंदोलन बनाया गया है। उन्होंने कहा कि किसी की प्रकृति को समझना और उस प्रकृति के आधार पर जीवन शैली की सलाह का पालन करना शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ाने में मदद कर सकता है। इसके अलावा गैर-संचारी रोगों (Non Communicable Disease) सहित विभिन्न बीमारियों की रोकथाम में भी मदद कर सकता है।