दिसंबर में होने वाले हाड़ौती पर्यटन महोत्सव को भव्यता प्रदान की जाएगी: अशोक माहेश्वरी
कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन, पर्यटन विभाग एवं कोटा इवेंट एसोसियेशन के संयुक्त तत्वावधान में दशहरे मेले में आयोजित राइजिंग हाड़ौती टूरिज्म ए रिच हेरिटेज डेस्टिनेशन प्रदर्शनी का समापन मंगलवार को हो गया। समापन समारोह में पर्यटन विभाग, होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन एवं कोटा इवेंट एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि 16 दिन तक दशहरे मेले में लगाई गई इस प्रदर्शनी को भव्य आकर्षक रूप प्रदान किया था। इसमें तीन एलईडी स्क्रीन के माध्यम से हाड़ौती के पर्यटक स्थलों को दिखाया गया था।
साथ ही हाड़ौती के पर्यटन स्थलों के 50 हजार पोस्टर एवं फोल्डर प्रदर्शनी का अवलोकन करने वाले विजिटर को वितरित किए गए। प्रदर्शनी स्थल के पांडाल में विजिटर्स के लिए जलपान एवं ठंडाई की व्यवस्था भी की गई थी, जहां पर बैठकर विजिटर प्रदर्शनी मे लगी एलईडी के माध्यम से हाड़ौती के पर्यटन स्थलों एवं चित्रों को देख कर उनकी जानकारी भी ले रहे थे।
प्रदर्शनी स्थल पर जर्मनी से आए पर्यटक एवं इटली से आए फिल्मी कलाकारों ने भी अवलोकन किया। माहेश्वरी ने बताया कि इस बार दशहरा मेला के आकर्षण एवं प्रचार प्रसार की वजह से देशभर के पर्यटक भी मेला देखने आए थे। जिन्होंने मेले के साथ-साथ कोटा में दो दिन रुक कर कोटा एवं आसपास के पर्यटन स्थलों का अवलोकन भी किया। माहेश्वरी ने बताया कि दिसंबर माह में आयोजित होने वाले हाड़ौती पर्यटन महोत्सव को भव्यता प्रदान की जाएगी।
आने वाले समय में हाडौती के पर्यटन के प्रचार प्रसार के लिए देश- प्रदेश के जिस भी शहर में पर्यटन मार्ट एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, वहां पर हाड़ौती के पर्यटन स्थलों के प्रचार प्रसार के लिए फेडरेशन भाग लेगी। साथ ही फेडरेशन 20 हजार से अधिक सेविनियर जिसमें हाड़ौती के समस्त पर्यटक स्थलों का समस्त विवरण होगा वह भी प्रकाशित करने जा रही है। जिसके माध्यम से हाड़ौती के पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आने वाले समय में धीरे-धीरे बाहर के पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए उनके कोटा में पर्यटन के अनुभव के सर्वे के अनुसार बाहर से आने वाले पर्यटकों की भारी बढ़ोतरी होने की संभावना नजर आ रही है। होटल फेडरेशन इसके लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। आने वाले माह में बूंदी उत्सव, झालावाड़ उत्सव एवं कोटा में हाड़ौती पर्यटन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर पर्यटन विभाग कोटा के उप निदेशक विकास पांडे एवं सहायक निदेशक संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि पर्यटन विभाग ने इस प्रदर्शनी के अलावा दशहरा मेले में श्री राम रंगमंच पर 17 अक्टूबर को राजस्थानी लोकरंग कार्यक्रम, 25 अक्टूबर को सोनू निगम सिने संध्या, 28 अक्टूबर को जस्सू खान एवं भारतीय लोक संस्थान के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रायोजित किए गए।
उन्होंने कहा कि पर्यटन विकास के लिए पर्यटन विभाग हाड़ौती के पर्यटन मेले, हाडौती पर्यटन महोत्सव एवं हाड़ौती ट्यूर एंड ट्रेवल्स मार्ट जैसे आयोजनों में अपनी भागीदारी निभाएगा।कोटा इवेंट एसोसियेशन के अध्यक्ष निलेश अग्रवाल एवं सचिव अंकित जांगिड़ ने बताया कि कोटा इवेंट एसोसियेशन के सभी सदस्यों ने प्रदर्शनी को भव्य व आकर्षक बनाने के लिए अपना पूरा सहयोग प्रदान किया, जिसकी वजह से यह प्रदर्शनी मेले में सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र रही।
उन्होंने कहा कि आने वाले आगे भी हाड़ौती पर्यटन विकास के लिए पर्यटन विभाग एवं होटल फेडरेशन के साथ मिलकर हमारी संस्था निरंतर कार्य करेगी। 16 दिन तक चली इस प्रदर्शनी में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, उपाध्यक्ष सचिन महेश्वरी, सचिव कोशल बंसल, कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता सहित पूरी टीम एवं पर्यटन विभाग के अधिकारियों व कोटा इवेंट एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने प्रदर्शनी में आने वाले प्रत्येक विजिटर को हाडोती के पर्यटन स्थलों के बारे में पूर्ण जानकारी दी एवं व्यवस्थाओं में सहयोग कियाl