डॉ. शशि जैन को उल्लेखनीय सेवा कार्यों के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

0
25

कोटा। Life Time Achievement Award to Dr. Shashi Jain: स्वाधीनता दिवस के अवसर पर राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय की पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. शशि जैन को लाइफ टाइम्स अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें पुस्तकालय में आयोजित स्वाधीनता समारोह में मंजु स्मृति संस्थान की और से उनकी उल्लेखनीय सेवा कार्यों के लिए प्रदान किया गया। ज्ञातव्य है कि वे 30 सितंबर को सेवा निवृत हो रही हैं।

संस्थान की और से कमलकांत शर्मा ने डॉ. जैन को शाल ओढ़ा कर, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। इनके साथ डॉ. प्रीति शर्मा को यंग लाइब्रेरियन अवार्ड-2024 से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संभागीय पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. दीपक श्रीवास्तव, जनसंपर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, फिदरलाईट समूह बैंगलोर के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजू गुप्ता, राजेन्द्र कुमार जैन पूर्व सहायक कुलसचिव राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा, साहित्यकार रेणु सिंह ‘ राधे ‘ मौजूद रहे।

जन संपर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक डॉ.प्रभात कुमार सिंघल ने अवार्ड के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्हें भी करीब दो वर्ष तक इस पुस्तकालय का अतिरिक्त प्रभारी होने का अवसर मिला था। इनको हमेशा पाठकों और अपने कार्य के प्रति संवेदनशील पाया।