नई दिल्ली। Stock Market Opened: ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं।
बीएसई सेंसेक्स 0.47 प्रतिशत या 388 अंकों की बढ़त के साथ 82,000 का आंकड़ा पार कर पहली बार 82,129.49 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ़्टी 0.50 प्रतिशत या 127 अंकों की बढ़ोतरी के साथ पहली बार 25,000 के आंकड़े को पार कर 25,078.30 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा।
व्यापक बाजारों में भी तेजी देखी गई। Nifty SmallCap 0.44 प्रतिशत बढ़ा जबकि MidCap 0.35 प्रतिशत उछला। सेक्टोरल आधार पर, Nifty Metal 1.55 प्रतिशत की वृद्धि के साथ टॉप गेनर रहा, उसके बाद Oil and Gas 0.64 प्रतिशत की वृद्धि के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को 5.25 प्रतिशत – 5.50 प्रतिशत के बीच अपरिवर्तित रखा, जो स्ट्रीट अनुमानों के अनुरूप था। इसके अलावा, Meta के वित्तीय परिणाम उम्मीदों से बेहतर रहे, जिससे US मार्केट्स को और बढ़ावा मिला। Nasdaq 2.64 प्रतिशत चढ़ा, S&P 500 1.58 प्रतिशत बढ़ा, और Dow Jones 0.24 प्रतिशत बढ़ा।