JOSAA काउंसलिंग का दो राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, शुरू होंगी कक्षाएं

0
28

नई दिल्ली। जोसा काउंसलिंग (JoSAA) जारी है। दो राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी हो चुका है। इस बीच तमाम आईआईटी संस्थानों का सत्र 2024 के कक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

josaa.nic.in पर न सिर्फ कक्षाओं शुरू होने की तिथियां बताई गई हैं बल्कि यह भी बताया गया है कि स्टूडेंट्स को किस दिन संस्थान में रिपोर्ट करना है, फर्स्ट सेमेस्टर प्रोग्राम के लिए रजिस्टर करना है और ओरिएंटेशन कब होगा। आईआईटी दिल्ली शैक्षणिक सत्र 2024 के लिए 22 जुलाई से कक्षाएं शुरू करेगा, जबकि आईआईटी बॉम्बे 29 जुलाई और आईआईटी मद्रास 1 अगस्त से अपनी कक्षाएं शुरू करेगा।

आईआईटी रिपोर्टिंग डेट ओरिएंटेशन क्लासेस

  1. आईआईटी भिलाई 24 जुलाई 24-29 जुलाई 30
  2. आईआईटी भुवनेश्वर 27-29 जुलाई 31 अगस्त 1
  3. आईआईटी बॉम्बे – 26 जुलाई 29
  4. आईआईटी दिल्ली – 15 जुलाई 22
  5. आईआईटी धारवाड़ 30-31 जुलाई 1-4 अगस्त 5
  6. आईआईटी (आईएसएम) धनबाद 28 जुलाई 29 जुलाई 30
  7. आईआईटी गांधीनगर – 22 जुलाई-16 अगस्त 19
  8. आईआईटी गोवा 5 अगस्त 5 अगस्त 7
  9. आईआईटी गुवाहाटी – 24 जुलाई 25
  10. आईआईटी हैदराबाद 24 जुलाई 25-28 जुलाई 29
  11. आईआईटी इंदौर 26 जुलाई – –
  12. आईआईटी जम्मू 31 जुलाई-1 अगस्त 1 अगस्त 1-6 अगस्त 7
  13. आईआईटी जोधपुर 29-30 जुलाई 29-30 जुलाई 31
  14. आईआईटी कानपुर 26 जुलाई 23 जुलाई 30
  15. आईआईटी खड़गपुर 27 जुलाई 30-अगस्त 30
  16. आईआईटी मद्रास 25-26 जुलाई 27 अगस्त 1
  17. आईआईटी मंडी 2 अगस्त 3 अगस्त 5
  18. आईआईटी पलक्कड़ 25 जुलाई 27-30 जुलाई 31
  19. आईआईटी पटना – 30 जुलाई-1 अगस्त 2
  20. आईआईटी रोपड़ 26 जुलाई 27 जुलाई 29
  21. आईआईटी रुड़की – 3 अगस्त 31
  22. आईआईटी तिरुपति – 29 जुलाई 1
  23. आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी 26 जुलाई, 29 जुलाई 29 जुलाई 30