कोटा में पहली बार निःशुल्क नए दृष्टिकोण वाला शिविर 11 मई से
कोटा। सन टू ह्युमन फाउंडेशन (Sun to Human Foundation) की ओर से कोटा में पहली बार निशुल्क नए दृष्टिकोण वाला शिविर (New Perspective Camp) आयोजित होने जा रहा है। फाउंडेशन से जुड़े माँ मैत्रेयी, तारिणी और शून्य ने पत्रकारों को बताया कि रोड नं.1 इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एलन उत्सव वाटिका में यह शिविर 11 से 16 मई तक आयोजित किया जाएगा।
शिविर में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। निर्धारित संख्या में ही शिविर में प्रवेश दिया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक एलन (मानधना) परिवार कोटा है। जबकि भारत विकास परिषद कोटा, रोटरी क्लब कोटा, स्माल स्केल इंडस्ट्रीज, कोटा व्यापार महासंघ, श्रीराम फर्टीलाइजर्स एंड केमिकल लिमिटेड डीसीएम एवं कोटा हॉस्टल एसोसिएशन्स सहित नगर की प्रमुख संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन किया जा रहा है।
एलन मानधना परिवार के डॉ. गोविंद माहेश्वरी ने बताया कि परम आलय की पहल पर की गई इस शुरुआत के अंतर्गत सम्यक आहार, सम्यक नाभि झटका प्रयोग, सम्यक ध्यान एवं ऊर्जा निर्माण का प्रयास किया जाता है। इस शिविर का ध्येय प्रवचन नहीं प्रयोग है।
शुरुआत के तीन दिन में 11 से 13 मई तक शरीर की शक्तियों (powers of body) को विकसित करने के लिए प्रयोग किए जाते हैं। इसके बाद 14 से 16 मई बाद के तीन दिनों में परम आलय स्वयं मौजूद रहेंगे और मन की शक्तियों (powers of mind) को विकसित करने वाले सूत्रों को समझाया जाएगा। इस विषय से संबंधित जिज्ञासाएं शांत की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि देश-विदेश में अब तक 300 से अधिक निशुल्क नए दृष्टिकोण वाले शिविर आयोजित किए जा चुके है। “नए दृष्टिकोण वाला शिविर“ एलन उत्सव वाटिका में प्रातः 6ः00 से 8ः00 बजे तक आयोजित होने जा रहा है जिसमें प्राचीन ज्ञान एवं आधुनिक विज्ञान के समागम से शरीर को स्वस्थ, मन को आनंदित और चेतना की झलक के लिए सही आहार, सही व्यायाम, सही ध्यान के न केवल यूनिवर्सल सूत्र बताये जाएंगे, बल्कि उसके प्रयोग भी करवाए जाएंगे।
इसके माध्यम से हजारों लोगों ने आसानी से 10-20-30 किलो वजन घटाया है और अपनी अनेक शारीरिक एवं मानसिक बीमारियों जैसे हाई ब्लड प्रेशर, थाइरोइड प्रॉब्लम, अस्थमा, डिप्रेशन, हार्ट प्रॉब्लम, माइग्रेन, कॉन्स्टिपेशन को अपने जीवन से बाहर किया है और अपने ब्रेन की शक्तियों को जगा कर जीवन की हर ऊंचाई को सरलता से प्राप्त किया है।
शिविर में सही कॉम्बिनेशन वाला अदृश्य नाश्ता भी करवाया जाता है, जो आपके भीतर हर तरह के आवश्यक तत्वों की पूर्ति करके आपके ब्रेन की शक्तियों को जगाने में सहायक होता है।