एलन के 25708 स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई
कोटा। Jee Mains Allen Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई-मेन 2024 के परिणामों के बाद एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट में सेलिब्रेशन गुरुवार को हुआ। इस अवसर पर एलन के निदेशक डॉ.नवीन माहेश्वरी ने टॉप रैंकर्स को मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया। विद्यार्थियों के अभिभावकों का भी स्वागत किया गया। फैकल्टी, पेरेन्ट्स व स्टूडेंट्स ने मिलकर केक कटिंग की।
निदेशक नवीन माहेश्वरी ने बताया कि एलन क्लासरूम स्टूडेंट नीलकृष्ण ने आल इंडिया टॉप किया है। रैंक-2 पर भी एलन के क्लासरूम स्टूडेंट दक्षेश संजय मिश्रा व रैंक-4 पर भी एलन के क्लासरूम स्टूडेंट आदित्य कुमार रहे। इसके साथ ही टॉप-5 में एलन के 3 स्टूडेंट्स ने स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही आल इंडिया रैंक 16 पर रहे मोहम्मद सुफियान तथा रैंक-22 पर रहे हिमांशु सहित सभी 5 विद्यार्थियों ने परफेक्ट स्कोर प्राप्त किया।
आल इंडिया टॉप-50 में 16, टॉप-100 में 34, टॉप-500 में 176, टॉप- 1000 में 323 स्टूडेंट्स शामिल हैं। एलन के 25 हजार 708 स्टूडेंट्स ने जेईई-एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई किया है। इसमें 20039 स्टूडेंट्स क्लासरूम व एलन डिजिटल लाइव क्लासेज तथा 5669 स्टूडेंट्स दूरस्थ शिक्षा व एलन डिजिटल ऑनलाइन टेस्ट सीरीज से एलन से जुड़े हैं। इंडिविजुएल सब्जेक्ट में 514 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेन्टाइल स्कोर प्राप्त किया है। इसमें फिजिक्स में 320 स्टूडेंट्स, कैमेस्ट्री में 86, मैथ्स में 108 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है। 28 स्टूडेंट्स स्टेट टॉपर्स में शामिल हैं।
19 स्टूडेंट्स ने ओवरआल 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है, इसमें नीलकृष्ण, दक्षेश मिश्रा, आदित्य कुमार, मोहम्मद सुफियान, हिमांशु थालोर, अक्षत चपलोत, मीतविक्रम भाई, प्रियांश प्रांजल, हिमांशु यादव, सनवी जैन, सायना सिन्हा, विषारद श्रीवास्तव, सायना विनित मुकुंद, हर्षल कालानी, यशनील रावत, इशान गुप्ता, प्रवण पाटिल, अर्चित राहुल तथा आदेशवीर सिंह शामिल हैं।