मुंबई। Stock Market Closed: शेयर बाजार हफ्ते के लगातार दूसरे दिन आज लाल निशान पर बंद हुआ है।। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 456.10 अंकों की गिरावट के साथ 72,943.68 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 124.60 (0.56%) अंक फिसलकर 22,147.90 पर बंद हुआ।
आज के कारोबारी दिन की बात करें तो सुबह सेंसेक्स 504.10 अंक या 0.69 प्रतिशत गिरने के बाद 72,895.68 स्तर पर खुला। निफ्टी भी 138.30 अंक या 0.62 प्रतिशत गिरकर 22,134.20 पर खुला।
टॉप गैनर्स एंड लूजर्स: मंगलवार को शेयर बाजार के टॉप गैनर्स में आयशर मोटर्स, टाइटन, ओएनजीसी, डिवीज लैब, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक और डॉक्टर रेड्डीज के शेयर शामिल थे। शेयर बाजार के टॉप लूजर्स में इंफोसिस, एलटीआई माइंडट्री, इंडसइंड बैंक, विप्रो, बजाज फिनसर्व, हीरो मोटोकॉर्प और टेक महिंद्रा के शेयर शामिल रहे। .शेयर बाजार के कामकाज में कमजोरी के बाद भी अमारा राजा बैटरीज, एक्साइड इंडस्ट्रीज, एजिस लॉजिस्टिक्स, डीओएमएस इंडस्ट्री, गोदावरी पावर, जूबिलेंट लाइफ और आयशर मोटर्स के शेयर 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंच गए, जबकि बंधन बैंक, बाटा इंडिया और हिंदुस्तान यूनीलीवर के शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कामकाज कर रहे हैं।
सेक्टोरियल इंडेक्स
मंगलवार को शेयर बाजार के कामकाज में निफ्टी मिडकैप 100, निफ़्टी आईटी, निफ़्टी बैंक, निफ़्टी ऑटो और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में कमजोरी थी जबकि निफ्टी एफएमसीजी, निफ़्टी फार्मा और बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स तेजी पर कामकाज कर रहा था। शेयर बाजार के कामकाज में मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले शेयरों की बात करें तो सर्वोटेक पावर, गार्डन रीच शिप बिल्डर, डोडला डेयरी लिमिटेड, ईआईडी पैरी, महिंद्रा होलीडेज, अशोक लीलैंड, कोरोमंडल इंटरनेशनल, सीएमएस इन्फो सिस्टम्स, फिनोलेक्स केबल जैसी कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज की गई।