हल्दी कीमतों में रिकॉर्ड तेजी, सांगली में भाव 51100 रुपए पर कारोबार हुआ

0
40

नई दिल्ली। Turmeric Price: हल्दी व्यापार के इतिहास में पहली बार हल्दी के भावों ने नया इतिहास बना दिया है। महाराष्ट्र की सांगली मंडी में आगे हल्दी का व्यापार 51100 रुपए प्रति क्विंटल पर हुआ। उल्लेखनीय है कि चालू सीजन के लिए उत्पादक केन्द्रों पर बिजाई कम रहने के साथ-साथ प्रति हेक्टेयर उत्पादकता भी कम आ रही है।

सूत्रों के कहना है कि बिजाई को देखते हुए पूर्वानुमान लगाए जा रहे थे कि इस वर्ष देश में हल्दी का उत्पादन 50/55 लाख बोरी के आसपास हो जाएगा।लेकिन उत्पादक केन्द्रों पर अभी तक की आवक को देखते हुए व्यापारियों का मानना है कि उत्पादन 40/45 लाख बोरी तक ही सिमट जाएगा क्योंकि जिन क्षेत्रों में नए मालों की आवक हो रही है वहां पर प्रति हेक्टेयर उत्पादन कम आ रहा है।

कमजोर उत्पादन के समाचारों से वायदा एवं हाजिर बाजारों में हल्दी के भाव दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं और आज उत्पादक केन्द्रों की मंडियों सहित दिल्ली बाजार में भी हल्दी के भाव 1000/1200 रुपए प्रति क्विंटल तेजी के साथ बोले गए है।

जबकि वायदा बाजार में अप्रैल की हल्दी 1084 रुपए तेजी के साथ 19170 रुपए एवं जून की हल्दी 1104 रुपए मजबूती के साथ 19508 रुपए पर बंद हुई है। वायदा बाजार में भी हल्दी का रिकॉर्ड भाव बन गया है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए अभी बाजार ओर बढ़ने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। चालू माह के शुरू में हल्दी का अप्रैल वायदा 17240 रुपए एवं जून का वायदा 17556 रुपए खुला था।

बड़ी इलायची में तेजी: बड़ी इलायची की कीमतों में तेजी रही। उत्पादक केन्द्रों पर कमजोर स्टॉक रह जाने के कारण बड़ी इलायची की सप्लाई प्रभावित हो रही है जबकि लोकल में लिवाली में सुधार दर्ज किया गया है।

जिस कारण से आज दिल्ली बाजार में बड़ी इलायची झुन्डीवाली का भाव 1300 रुपए से तेजी के साथ 1370 रुपए एवं मीडियम मालों के भाव 1350 रुपए से मजबूती के साथ 1400 रुपए पर बोला गया है।

जानकार सूत्रों का कहना है कि नई फसल आने में अभी लगभग 5 माह का समय शेष है। जबकि हाजिर में स्टॉक सीमित हाथों में रह गया है। जिस कारण से बड़ी इलायची की कीमतों में मंदे की संभावना नहीं है।

अभी बाजार और बढ़ने की संभावना है। जानकार सूत्रों का मानना है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए संभावना व्यक्त की जा रही है कि बड़ी इलायची की कीमतें वर्ष 2014 का इतिहास दोहरा सकती है उस वर्ष दिल्ली बाजार में बड़ी इलायची के भाव 2100/2200 रुपए बन गए थे।