जवाहर नगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर एवं तलवंडी क्षेत्र में चला स्वच्छता महाअभियान
कोटा। Kota Swachhata Maha Abhiyan: नगर निगम कोटा दक्षिण, कोटा व्यापार महासंघ, एलन स्वच्छता ब्रिगेड एवं कई संस्थाओं के सहयोग से चलाए जा रहे मार्च स्वच्छता महाअभियान के पांचवें दिन मंगलवार को जवाहर नगर डिस्ट्रिक सेंटर एवं तलवंडी क्षेत्र में संघन जनसंपर्क एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया।
स्वच्छता महाअभियान का शुभारंभ विधायक संदीप शर्मा, उप महापौर पवन मीणा, नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी क्षेत्र के वार्ड पार्षद सुदर्शन गौतम, सुरेंद्र कलवार, विवेक मित्तल, संजय विजय, पूर्व पार्षद एवं विज्ञान नगर दुकानदार संघ के अध्यक्ष रमेश जेठमलानी, ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम भाटिया, जेसीआई क्लब के जितेंद्र शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया।
इस अवसर पर विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि पिछले 5 दिनों से स्वच्छता सैनिकों द्वारा कोटा शहर को स्वच्छ बनाने के सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बढ़ते हुए कोटा शहर को स्वच्छता प्रदान करने की अति आवश्यकता है। कोटा में ढाई लाख विद्यार्थी कोचिंग लेने के लिए आते हैं और आने वाले समय में कोटा पर्यटन नगरी के रूप में अपने आप को स्थापित कर रहा है।
शर्मा ने कहा कि स्वच्छता अभियान निरंतर जारी रहना चाहिए। इसमें आमजन को जन जागृति व जनसहभागिता का संदेश दिया जाना चाहिए। उन्होंने नगर निगम, कोटा व्यापार महासंघ एवं एलन स्वच्छता ब्रिगेड द्वारा कोटा की स्वच्छता को लेकर किया जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छता को लेकर अगर सख्त कदम भी उठाना पड़े तो उसके लिए भी हमें तैयार रहना चाहिए। तभी कोटा इंदौर जैसा स्वच्छ शहर बन पाएगा।
उन्होंने कहा कि कोटा व्यापार महासंघ एवं क्षेत्रीय संगठनों द्वारा पूर्व में भी कई बार स्वच्छता अभियान चलाकर शहर को स्वच्छता प्रदान की गई लेकिन इसको स्थायित्व देने के लिए हम सबको मिलकर संयुक्त प्रयास करने होंगे। कोटा को संपूर्ण स्वच्छता प्रदान करने के लिए सरकारी स्तर पर जो भी सहयोग चाहिए उसके लिए हम पूरी तरह कटिबद्ध हैं।
इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोटा व्यापार महासंघ के क्षेत्रीय संगठनों द्वारा जब तक कोटा को स्वच्छता प्रदान नहीं की जाए तब तक हम निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी संस्थाओं द्वारा डस्टबिन वितरण जगह-जगह प्रचार प्रसार आमजन मे जन सहभागिता एवं जन जागृति के माध्यम से लोगों को जागृत किया जाएगा। आमजन को भी इसमें जोड़ने एवं भागीदारी निभाने के भरपूर प्रयास किए जाएंगे।
इसके लिए कोटा के हर क्षेत्र में एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह अभियान को पूर्णतया सफलता की ओर बढ़ते हुए चलाया जा रहा । इस अभियान के तहत जवाहर नगर डिस्ट्रिक्ट सेन्टर स्थित पुखराज मल्टी बिल्डिंग के सामने वर्षों से जमा सैकड़ों ट्रॉली कचरा को जेसीबी व सफाई कर्मियों द्वारा उठाए जा रहा है, जिसमें करीब 3 दिन का समय लगेगा। जिस भी क्षेत्र में यह अभियान चलाया जा रहा है उसे क्षेत्र को कचरा रहित करना हमारी प्रथम प्राथमिकता है।
उप महापोर पवन मीणा ने बताया कि कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा द्वारा करीब 2 घंटे तक पूरे क्षेत्र में घूम कर स्वच्छता कर्मियों के साथ स्वयं ने श्रमदान कर सफाई व्यवस्था मे सहयोग किया। साथ ही क्षेत्र के नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, वार्ड पार्षद सुदर्शन गौतम, सुरेंद्र कलवार, संजीव विजय, विवेक मित्तल, पूर्व पार्षद रमेश जेठमलानी ने भी इस अभियान में श्रमदान करके क्षेत्र को स्वच्छता प्रदान करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
उन्होंने कहा कि सभी वर्ग एवं समाजसेवी संस्थाएं व्यापारी संगठन कोचिंग एवं हॉस्टल संस्थान क्लब एलेन स्वच्छता ब्रिगेड द्वारा स्वतः ही उत्साहित होकर इस अभियान को अपना अभियान समझकर सहयोग दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि करीब 500 से ज्यादा लोगों की टीम में आज इस सफाई अभियान को पूर्ण सफल बनाने में अपना योगदान दिया। उन्होंने कहा कि 6 मार्च बुधवार को प्रातः 7:00 बजे से कॉमर्स कॉलेज चौराहे से इस अभियान की शुरुआत की जाएगी।
कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि आज के स्वच्छता अभियान में जवाहर नगर व्यापार संघ कोटा डिस्ट्रिक सेंटर हॉस्टल एसोसिएशन, तलवंडी व्यापार संघ, तलवंडी आजाद मार्केट व्यापार संघ के सैकड़ो व्यापारियों ने अपनी भागीदारी निभाई। उन्होंने सभी व्यापारियों उद्यमियों को आव्हान किया है कि जिन-जिन क्षेत्र में यह अभियान चलाया जाए उस क्षेत्र के अभियान में अपनी पूरी भागीदारी निभाएं।