Stock Market:सेंसेक्स 305 अंक उछल कर 73 हजार के पार बंद, निफ्टी 22,198 पर

0
75

मुंबई। Stock Market Closed: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। मंगलवार को शुरुआती नुकसान की भरपाई कर बीएसई सेंसेक्स 305.09 (0.41%) अंकों की बढ़त के साथ 73,095.22 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी 76.30 (0.34%) अंक मजबूत होकर 22,198.35 के लेवल पर बंद हुआ।

मंगलवार के कारोबारी सेशन के दौरान बाजार को आईटी, फार्मा और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी से सपोर्ट मिला। ऑटो, कैपिटल गुड्स, आईटी, फार्मा, रियल्टी सेक्टर 0.5-1 प्रतिशत की तेजी आई। ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1 प्रतिशत नीचे हैं।बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 285.15 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

टॉप गेनर और लूजर
निफ्टी पर टाटा मोटर्स, टीसीएस, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड कॉर्प और सन फार्मा के शेयर बढ़त हासिल करते बंद हुए, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, डिविस लैब्स और यूपीएल के शेयर में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, सन फार्मा, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयर में तेजी देखने को मिली थी। वहीं, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक और एनटीपीसी लाल निशान पर बंद हुए।

ग्लोबल मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग हरे निशान में बंद हुए जबकि सियोल निचले स्तर पर बंद हुआ। यूरोपीय बाज़ार बड़े पैमाने पर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।