Stock Market: सेंसेक्स 535 अंक उछल कर 73,158 पर बंद और निफ्टी 22200 के पार

0
72

मुंबई। Stock Market Closed: वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स 535.15 (0.73%) अंक मजबूत होकर 73,158.24 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 162.41 (0.74%) अंक चढ़कर 22,217.45 के लेवल पर बंद हुआ।

शुरुआती सुस्ती के बाद बाजार में तेजी दिखी। गुरुवार को सेंसेक्स दिन के निचले स्तरों से लगभग 1000 अंकों तक उछला। बुधवार के दिन गिरावट के बाद निफ्टी गुरुवार को फिर नए हाई पर पहुंचा। इस दौरान आईटीसी और टीसीएस के शेयरों में मजबूती दर्ज की गई।

निफ्टी पर लगभग 1591 शेयर हरे और 1685 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। आज ऑटो, कैपिटल गुड्स, मेटल, बिजली, आईटी और कॉम्यूनिकेशन सेक्टर में 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। वहीं, बैंक इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई मिडकैप में 1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी आई।

टॉप गेनर और लूजर
निफ्टी पर बजाज ऑटो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आयशर मोटर्स, आईटीसी और कोल इंडिया के शेयर हरे निशान पर बंद हुए, जबकि हारने वाले इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, बीपीसीएल, कोटक महिंद्रा बैंक और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में गिरावट आई है।