केशवराय पाटन में सरस सीड प्रोड्यूसर शिविर प्रारंभ
कोटा। कोटा-बूंदी दुग्ध उत्पादक संघ के किसानों को तहसील स्तर पर एकत्रित कर उनका समूह बनाकर उन्हे सब्सिडी वाले बीज संघ से उपलब्ध करवाया जा रहा है । इस संदर्भ में केशवरायपाटन में सरस सीड प्रोड्यूसर लिमिटेड केशवरायपाटन शिविर प्रारंभ किया गया है।
इस के उद्घाटन के मुख्य अतिथि कोटा मार्केटिंग सोसायटी के चैयरमेन निहाल सिंह राठौड़ रहे। राठौड़ ने इस अवसर पर कहा कि किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिले। इसके लिए सदैव डेयरी अध्यक्ष चैनसिंह राठौड प्रयास करते रहते हैं।
किसानों को दुग्ध के सही दाम दिलवाने, दुग्ध के फेट के अनुसार दूध की दर तय करवाने, किसानों को सहकारिता से मिलने वाली छूट व सुविधाओं का लाभ पहुचाने के लिए डेयरी अध्यक्ष चैनसिंह राठौड कर्मठता से प्रत्यनशील हैं। इस अवसर पर राठौड़ ने जीएसएस के माध्यम से किसानों को दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया।
केशवरायपाटन में सीड शिविर में उपस्थित विशिष्ट अतिथि डेयरी प्रबंध निदेशक देवकी नंदन स्वामी ने कहा कि सरस डेयरी से जुड़े किसानों को अब 75 रुपये का बीज मात्र 10 रुपये के दाम पर उपलब्ध होगा, जिससे वह चारा उत्पन्न कर पशु आहार उपलब्ध कर सकते हैं। अंत में इस बीज को पुन: डेयरी को किसान बेच भी सकते हैं।
सरस सीड प्रोड्यूसर लिमिटेड के डायरेक्टर अशोक कुमार व बलराज सिंह, पी एण्ड आई फरीदा खान, डेयरी एफओ दिनेश दुबे, राजेश कुमार, श्याम गौतम, दिनेश योगी, श्याम श्रृंगी, मनीष सुमन सहित बडी संख्या में किसान उपस्थित रहे।