बैंक ऑफ बड़ौदा में सभी अंशकालिक कर्मचारी पूर्णकालिक हुए

0
133
समझौते पर हस्ताक्षर करते ललित गुप्ता।

कोटा। Part Time Employee Permanent: बैंक ऑफ बड़ौदा में सभी अंशकालिक कर्मचारी पूर्णकालिक हुए। यह जानकारी बैंक ऑफ बड़ौदा स्टाफ यूनियन राजस्थान के महासचिव ललित गुप्ता ने दी।

बैंक ऑफ बड़ौदा एम्पलाइज कोऑर्डिनेशन कमेटी (एआईबीईए से संबद्ध ) जो बैंक ऑफ बड़ौदा में मान्यता प्राप्त संगठन है के साथ प्रबंधन एवम यूनियन के बीच एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

समझौते के अनुसार बैंक में कार्यरत आधी वेतन श्रृंखला पर कार्यरत 244 अधीनस्थ स्टॉफ को 12 फरवरी 2024 से तथा एक तिहाई श्रृंखला पर कार्यरत 149 अधीनस्थ कर्मचारियों को 12 मार्च 2024 को पूर्णकायिक करने का निर्णय लिया गया है

बैंक ऑफ बड़ौदा स्टाफ यूनियन राजस्थान के महासचिव ललित गुप्ता जो को-ऑर्डिनेशन कमेटी के सहायक महासचिव भी हैं ने स्वयं भी समझौते पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी 245 तीन चौथाई वेतन श्रखंला में कार्यरत सभी अधीनस्थ कर्मचारी 8 फरवरी 2023 को पूर्णकायिक किए जा चुके हैं। विभिन्न बैंक वाइस संगठनों के नेताओं ने इस समझोते की सराहना की है।