डॉ. आशीष पेमावत की पूर्णकालिक सेवाएं शुरू
कोटा। Ethos Hospital Kota: कोटा संभाग में विश्व स्तरीय सेवाएं प्रदान करने वाले ईथाॅस हॉस्पिटल ने अपनी सेवाओं में विस्तार करते हुए न्यूरोलॉजी विभाग में अनुभवी डीएम न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. आशीष पेमावत ने अपनी पूर्णकालिक सेवाएं प्रारंभ की है।
वह प्रत्येक सोमवार से शनिवार प्रात 10 से सांय 05 बजे तक ओपीडी में मरीजों को देखेंगे। निदेशक डॉ. केके कटियाल, सीए अरविंद गोयल ने बताया कि डॉ. आशीष अनुभवी चिकित्सक हैं।
निदेशक प्रदीप दाधीच व जितेन्द्र कुमार गोयल ने बताया कि ईथास अपनी चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करते हुए अनुभवी डॉक्टरों की टीम में वृद्धि कर संभाग के मरीजों को उच्चस्तरीय सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।
ब्रेन हेमरेज, मिर्गी, माइग्रेन (सिर दर्द), मांसपेशियों का सूख जाना, नसों में सुन्नपन व लकवा के इलाज सहित सभी न्यूरो सर्जरी भी ईथॉस हॉस्पिटल में कि जा रही है। कोटा संभाग का एकमात्र अत्याधुनिक स्ट्रोक आई सी यू भी ईथॉस हॉस्पिटल में मौजूद है, जहां अत्याधुनिक मशीनों से उच्च स्तरीय सेवाएं दी जाती हैं।