मुंबई। Stock Market Opened: भारतीय शेयर बाजार 2023 के आखिरी कारोबारी दिन गिरावट के साथ खुले। सुबह करीब 9.20 बजे बीएसई सेंसेक्स 201 अंक या 0.28% की गिरावट के साथ 72,208 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 61 अंकों या 0.28% की गिरावट के साथ 21,717 पर कारोबार कर रहा था।
मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों के दबाव में भारतीय शेयर बाजार 2023 के आखिरी कारोबारी दिन गिरावट के साथ खुले।
निफ्टी और बीएसई सेंसेक्स में इस साल लगभग 19% की वृद्धि हुई है, और अब तक 8% बढ़त के साथ दिसंबर 2023 का महीना बाजार के लिए सबसे साल में सबसे बेहतर महीना साबित हो सकता है। सेंसेक्स के शेयरों में से कोटक बैंक, टाइटन, पावर ग्रिड, इंफोसिस और भारती एयरटेल लाल निशान में खुले, जबकि टाटा मोटर्स, नेस्ले, मारुति और आईटीसी हरे निशान में खुले।
टॉप गेनर और लूजर
निफ्टीपैक में बीपीसीएल, अपोलो हॉस्पिटल्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, पावर ग्रिड कॉर्प और ओएनजीसी के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे, जबकि टाटा कंज्यूमर, टाटा मोटर्स, अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स और एलएंडटी टॉप गेनर स्टॉक है।