नई दिल्ली। CAT 2023: आईआईएम लखनऊ ने कॉमन एडमिशन टेस्ट की रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है। जो भी छात्र कैट (CAT 2023) परीक्षा में शामिल थे वे रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर लें।
रिस्पॉन्स शीट (CAT 2023 Response Sheet) डाउनलोड करने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं। छात्र इस बात का खास ध्यान रखें कि ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए केवल 8 दिसंबर तक का समय है। आपत्ति दर्ज कराने के लिए छात्र इन स्टेप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए इन स्टेप्स का करें इस्तेमाल
- ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए छात्र सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
- उसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा।
- अब ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करें।
- लॉगिन करने के बाद आप ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं।
आपको जानकारी दे देते हैं कि ऑब्जेक्शन को चेक करने के बाद फाइनल आंसर की (CAT 2023 Answer Key) जारी की जाएगी। इसके बाद ही परिणाम (CAT 2023 Result) घोषित किए जाएंगे। इस बार कॉमन एडमिशन टेस्ट 26 नवंबर को आयोजित किया गया था और परीक्षा में करीब 3 लाख छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। परीक्षा का संचालन आईआईएम लखनऊ की तरफ से किया गया था। जो भी छात्र परीक्षा में सफल होगा उसे आईआईएम में एडमिशन मिल जाएगा।