नई दिल्ली। Fennel Sowing: उत्पादकों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलने के कारण चालू सीजन के दौरान उत्पादक केन्द्रों पर सौंफ की बिजाई क्षेत्रफल पर की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात में सौंफ की बिजाई एक लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल पर की जा चुकी है।
गत वर्ष इसी समयावधि में बिजाई 34 हजार हेक्टेयर पर की गई थी। राजस्थान में भी बिजाई गत वर्ष की तुलना में ड्योढ़ी होने के समाचार मिल रहे हैं। जिस कारण से आगामी दिनों में सौंफ के भाव घटने की संभावना है।
उल्लेखनीय है की वर्ष 2023 के दौरान देश में सौंफ की बिजाई 90 से 92 हजार हेक्टेयर पर की गई थी जबकि वर्ष 2022 में बिजाई का क्षेत्रफल 64 से 65 हजार हेक्टेयर का रहा था।