नई दिल्ली। ओप्पो कंपनी ने होम-मार्केट में नया बजट फोन Oppo A2 लॉन्च कर दिया गया है। नए Oppo A-सीरीज स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर के साथ 12GB रैम और 512GB स्टोरेज दिया गया है।
बड़े 90Hz डिस्प्ले के अलावा इस डिवाइस में 50MP डुअल कैमरा मिलता है। यह फोन IP54 स्प्लैश रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ मार्केट का हिस्सा बनाया गया है और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
स्पेसिफिकेशंस: नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.72 इंच का LTPS LCD डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। यह डिस्प्ले 391ppi पिक्सल डेंसिटी और 680nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। Oppo A2 में MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर के साथ 12GB LPDDR4X रैम और Mali-G57 MC2 दिया गया है। वर्चुअल रैम फीचर के साथ इस फोन की रैम क्षमता 24GB तक बढ़ाई जा सकती है और इसमें 512GB UFS2.2 स्टोरेज दिया गया है।
कैमरा : डिवाइस के बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Oppo A2 में 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इस स्मार्टफोन में Android 13 पर आधारित ColorOS सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है। ओप्पो बजट डिवाइस 5000mAh क्षमता वाली बैटरी के साथ आता है, जिसे 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
कीमत: चीन में लॉन्च हुए Oppo A2 के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 1,699 युआन (करीब 16,500 रुपये) रखी गई है। इसके अलावा 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले टॉप स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,799 युआन (करीब 20,000 रुपये) रखी गई है। यह फोन क्रिस्टल वॉयलेट, जिंगाई ब्लैक और क्विंगबो एमराल्ड कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।